Advertisement

पापा बनने के बाद सेट पर पहुंचे कपिल शर्मा, टीम ने किया स्पेशल वेलकम

कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा शो की टीम नजर आ रही है और टीम ने कपिल के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पिता बन गए हैं. उनकी पति गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया है. कपिल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. खबर मिलते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से कपिल को बधाई मिलनी शुरू हो गई थी. अब पिता बनने के बाद कपिल अपने शो के सेट पर पहुंचे हैं.

कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा शो की टीम नजर आ रही है और टीम ने कपिल के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. कपिल शर्मा जैसे ही सेट पर पहुंचे पूरी टीम ने उन्हें बधाई दी और केक भी काटा. कपिल ने सबको केक खिलाया और पूरी टीम से बातचीत की.

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने भी दी थी बधाई

कपिल शर्मा से अनबन की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी उन्हें बधाई दी थी. सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा था- बधाइयां, प्यार और ढेर सारी शुभकामनाएं. बता दें कि दोनों के बीच एक समय गहरी दोस्ती थी. द कपिल शर्मा शो को सक्सेसफुल बनाने में कपिल शर्मा के साथ-साथ सुनील ग्रोवर का भी अहम योगदान रहा. मगर एक समय ऐसा आया जब दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं और सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया. फिलहाल शो का नया सीजन काफी सक्सेसफुल साबित हुआ है.

कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. इस शादी में टीवी, बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement