Advertisement

दीपिका पादुकोण को देख कर धड़का कपिल शर्मा का दिल, बोले- चमचम लग रही हो

वीडियो में द कपिल शर्मा शो पर दीपिका पादुकोण की एंट्री दिखाई गई है. गुलाबी रंग का सूट पहने और खुले बालों के साथ दीपिका जब सेट पर एंट्री लेती हैं तो कपिल शर्मा उन्हें बस देखते रह जाते हैं. 

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण द कपिल शर्मा शो में फिल्म छपाक का प्रमोशन करती नजर आएंगी. दीपिका और कपिल शर्मा की कैमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है और कपिल शर्मा का दीपिका को दीपू बुलाने वाला अंदाज फैन्स काफी वक्त से मिस कर रहे थे. शो का एपिसोड टीवी पर प्रसारित हो उससे पहले एक प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में द कपिल शर्मा शो पर दीपिका पादुकोण की एंट्री दिखाई गई है. गुलाबी रंग का सूट पहने और खुले बालों के साथ दीपिका जब सेट पर एंट्री लेती हैं तो कपिल शर्मा उन्हें बस देखते रह जाते हैं. प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि बरसों का इंतजार होगा खत्म जब पहली बार होगा दीपू से कप्पू का मिलन. कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण को देख कर कहते हैं, "इतनी प्यारी लग रही हैं ना आप."

कपिल दीपिका को देख कर कहते हैं, "चमचम लग रही हो एक दम चमचम." इस पर दीपिका जब उनसे कहती हैं कि ये तो आप सबके लिए कहते होगे तो जवाब में कपिल शर्मा थोड़ा रुककर कहते हैं, "हो ही नहीं सकता." बता दें कि ये शो इस शनिवार को रात 9.30 बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

तानाजी से होगी छपाक की टक्कर

फिल्म छपाक की सीधी टक्कर सैफ अली खान और अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी से है. दोनों ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं लेकिन देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बाजी मार पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement