Advertisement

कपिल शर्मा शो: सालों से अर्चना पूरन सिंह के कर्जदार थे जैकी श्रॉफ, लौटाए पैसे

जैकी श्रॉफ जल्द ही द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे. शो में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह को उनका सालों पुराना दिया हुआ कर्ज लौटाया.

अर्चना पूरन सिंह, जैकी श्रॉफ अर्चना पूरन सिंह, जैकी श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा द कपिल शर्मा शो में जल्द ही जग्गु दादा उर्फ जैकी श्रॉफ आने वाले हैं. सेट पर जैकी अपने पुराने दिनों को याद करेंगे. इसके अलावा उन्होंने सेट पर शो की परमानेंट गेस्ट और दोस्त अर्चना पूरन सिंह से लिया हुआ कर्ज भी उतारा. दोनों ने पुराने दिनों को याद कर उसे लोगों के साथ साझा किए. तो आइए जानें आने वाले एपिसोड में जैकी अर्चना का कौन सा कर्ज उतारते नजर आएंगे.

Advertisement

दरअसल, शो में जैकी श्रॉफ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि सालों पहले जब वे एक स्ट्रग्ल‍िंग एक्टर हुआ करते थे, तब उन्होंने अर्चना से कुछ पैसे उधार लिए थे. अर्चना ने भी बताया कि जैकी बहुत बड़े दिलवाले इंसान हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जैकी को उसके स्ट्रगल के दिनों से जानती हूं. उन दिनों हम बहुत अच्छा नहीं कमाते थे लेकिन जैकी जब भी भिखारियों को देखते थे तो वो मुझसे पैसे मांगकर जरुरतमंद को दिया करते थे.'

जैकी ने भी बताया, 'अर्चना ने पांच बार मुझे एक-एक रुपए देकर मेरी मदद की है जो कि 5 रुपए होते हैं. आज उनके एहसान के बदले मैं उन्हें 500 रुपए लौटाना चाहता हूं.' जैकी ने फिर सेट पर ही अर्चना को पांच सौ रुपए कैश दिए.

Advertisement

लड़की के लिए मां को आधे घंटे बाहर इंजतार करवाया

शो पर जैकी श्रॉफ ने एक मजेदार वाकये का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'एक बार एक लड़की मेरे घर आकर मेरी मां से मिलना चाहती थी. मैंने उससे झूठ बोला कि मैं पीजी में रहता हूं और मां को कुछ देर के लिए बाहर जाने के लिए मना लिया. मेरी मां ने मुझे सपोर्ट किया और आधे घंटे तक बाहर इंतजार करती रहीं.' जैकी ने भी बताया कि बाद में उन्होंने लड़की को बताया कि वे एक ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं.

जैकी पहले भी अपने फिल्मों के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में आ चुके हैं. हर बार वे कुछ ना कुछ मजेदार किस्सा सुनाते हैं और लोगों का दिल जीत लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement