
स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने वाले हर एक सेलेब्रिटी की वो टांग खींचते हैं. यहां तक कि शो पर परमानेंट गेस्ट की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरण सिंह को भी वह नहीं छोड़ते. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अर्चना की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इस एपिसोड में अनिल कपूर, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी और जॉन अब्राहम अपनी फिल्म पागलपंती का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हुए थे. अनिल कपूर इस बात को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं कि वह उम्र के इस पड़ाव पर भी इतने यंग कैसे लगते हैं. कपिल ने अनिल कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि अनिल हमेशा जवान रहते हैं क्योंकि वह सुबह 4 बजे जगते हैं.
इसके बाद कपिल ने अर्चना पूरण सिंह से मजाक करते हुए कहा कि अनिल सर पता है कि अर्चना जी भी हमेशा जवान रहती हैं क्योंकि वह भी सुबह 4 बजे जग जाती हैं और सुबह जल्दी जागकर अपने सारे सफेद बाल कलर कर लेती हैं. कपिल शर्मा की ये बात सुनकर सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाके मारकर हंस पड़े.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि फिल्म पागलपंती 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म कुछ पर्यटकों के बारे में है जो भारत से आए हैं और उनका ये टूर एक बिलकुल अलग ही दिशा पकड़ लेता है. फिल्म में इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा भी अहम किरदार निभा रही हैं.