Advertisement

हंसी का पिटारा लेकर वापस आ रहे हैं कपिल शर्मा, देखें शो की पहली झलक

कपिल शर्मा ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने मेकअप रूम में मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं. उनके इर्द-गिर्द दो लोग खड़े हैं जिन्होंने कोरोना से प्रोटेक्शन के लिए पीपीई किट पहनी हुई है और मास्क लगा रखे हैं.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

लंबे वक्त तक कैमरा से दूर रहने के बाद कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. एहतियात के साथ द कपिल शर्मा शो के सभी सितारों ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. कपिल और अर्चना पूरण सिंह बीच-बीच में शो की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में कपिल शर्मा ने सेट पर मेकअप रूम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

कपिल शर्मा ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने मेकअप रूम में मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं. उनके इर्द-गिर्द दो लोग खड़े हैं जिन्होंने कोरोना से प्रोटेक्शन के लिए पीपीई किट पहनी हुई है और मास्क लगा रखे हैं. कपिल शर्मा ड्रेसिंग टेबल के सामने गंभीर मुद्रा में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में कपिल ने फैन्स को एक मैसेज दिया है.

कपिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं हम एक दूसरे के साथ, वरना मुझे तो यह भी नहीं पता के यह आदमी मेरे ही हैं या किसी और के." कपिल शर्मा शो की शूटिंग के दौरान की इस तस्वीर में वह मेकअप रूम में आइने के सामने बैठे हुए हैं. बता दें कि कपिल शर्मा शो तकरीबन 125 दिनों तक बंद रहा है.

Advertisement

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!

सामने आया पहला टीजर

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से अपनी पूरी टोली के साथ वापसी करने को तैयार हैं और शो का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया गया है. वीडियो में भारती, कृष्णा अभिषेक और बाकी के कलाकार कपिल से शो को दोबारा से शुरू करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. हालांकि कपिल नाराज होकर उनसे ये कह रहे हैं कि इस बार मैंने बंद नहीं किया. जाकर सोनी साब से बात करो. कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो वाकई मजेदार है और शो को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ा देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement