Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' के नए टीजर में ये किसकी एंट्री की बात कर रहे हैं कपिल!

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का नया टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में कपिल और अली किसी भाभी की एंट्री की बात कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि यह भाभी जी अंगूरी भाभी होंगी या फिर उनकी टीम से ही कोई यह किरदार निभाएगा.

कॉमेडियन कपिल शर्मा की टीम कॉमेडियन कपिल शर्मा की टीम
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

23 अप्रैल से टेलिकास्ट होने जा रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' का नया टीजर रिलीज हुआ है. यह टीजर शो में शामिल होने वाले नए किरदार की ओर इशारा करता है.

इस टीजर में कपिल और अली किसी भाभी जी के बारे में बात कर रहे हैं. अब यह भाभी 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी होंगी या फिर कोई और इसका खुलासा तो पहले एपिसोड में ही होगा.

Advertisement

बता दें कि कपिल के नए शो को अब सिर्फ 22 दिन बाकी हैं और शो के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है. कपिल के शो के पहले टीजर में पूरी टीम ब्लैक सूट में सीक्रेट एजेंट के रूप में दिखाई दे रही थी.

 

वहीं, अब दूसरे टीजर में अली और कपिल किसी नए किरदार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस टीजर को देखकर यह पता चल रहा है कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दादी का किरदार निभाने वाले अली इस बार महिला की भूमिका नहीं निभाएंगे.

बता दें कि कपिल के नए शो की शूटिंग आज यानी 1 अप्रैल को दिल्ली में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ दर्शकों के बीच शुरू होगी. इस शो को लेकर फैन्स ना सिर्फ कपिल को देखने के लिए उतावले हैं बल्कि कपि‍ल के पिछले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कलाकार गुत्थी, पलक, दादी और बाकी कलाकरों को भी छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement