
‘‘अगर दुनिया पर्यावरण के खतरों को यूं ही अनदेखा कर अपने काम में लगी रही, कार्बन उत्सर्जन की दर और पर्यावरण में हो रहे बदलावों की तरफ से आंखे मूंदे रही, तो आज पैदा होने वाले बच्चे कुपोषण, संक्रमण और सांस से संबंधित बीमारियों के साथ ही पैदा होंगे.’’ दा लांसेट काउंटडाउन जर्नल में छपी रिपोर्ट की सहलेखिका पूर्णिमा प्रभाकरन के यह शब्द यह बताते हैं कि आने वाली नहीं, बल्कि मौजूदा पीढ़ी की जिंदगी में हम बहुत ज्यादा जहर घोल चुके है. अफसोसजनक बात यह है कि अब भी हमने जहर घोलना छोड़ा नहीं है.
पूर्णिमा प्रभाकरन यहीं नहीं रुकती हैं. वे कहती हैं, बदलते पर्यावरण का असर सबसे ज्याद भारत जैसे देश के वर्तमान और भविष्य को प्रभावित कर रहा है.
भारत के नजरिए से रिपोर्ट बेहद डरावनी है. आज भी जहां हम डेंगू, मलेरिया और हैजा जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं वहीं यह रिपोर्ट कहती है कि आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चों के ऊपर संक्रामक बीमारियों के सबसे अधिक हमले होंगे. क्योंकि इसकी वजह से पानी में पैदा होने और पनपने वाले सूक्ष्म जीवों और मच्छरों के लिये आदर्श परिस्थितियां बनेंगी. इसके चलते हैजा, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ेगा. भारत में अस्सी के दशक से हैजा के संक्रमण में प्रतिवर्ष तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.
होश उड़ा देंगे रिपोर्ट के यह आंकड़े
-साल 2000 से लेकर 2018 तक 10 में नौ साल डेंगू जैसे संक्रमण के लिए बेहद मुफीद साबित हुए.
-1980 से अब तक हैजा फैलाने वाले बैक्टीरिया वाइब्रियो कॉलेरी की संख्या दोगुनी हो चुकी है. पर्यावरण में बदलाव की वजह से दुनियाभर में समुद्र के किनारे बसे इलाकों में इस बैक्टीरिया के लिए इस दरमियान 9.9 फीसदी और ज्यादा अनुकूल वातावरण बन गया है.
- साल 2000 से 2018 के बीच पिछला साल वाइब्रियो कॉलेरी के पनपने के लिए दूसरा सबसे ज्यादा मुफीद साल साबित हुआ.
-बढ़ा हुआ तापमान एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (यानी बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता) को लगातार बढ़ा रहा है. इसे कुछ यूं समझा जा सकता है कि, मलेरिया फैलाने वाले पी. फेल्सीपेरम सूक्ष्म जीव में 2016 तक इस्तेमाल होने वाली पहले चरण की चिकित्सा के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो चुकी है. यानी इस साल तक जिन दवाइयों के कॉबिनेशन का इस्तेमाल इसके इलाज में होता था अब उनके असर से यह बैक्टीरिया पूरी तरह मुक्त हो चुका है.
-रिपोर्ट यह भी कहती है कि मलेरिया पैदा करने वाले अन्य सूक्ष्म जीव जैसे पी. ओवेल, पी. वाइवेक्स में भी प्रतिरोधक क्षमता जल्द ही पैदा हो जाएगी.
-दुनिया भर में वायु प्रदूषण की वजह से अब तक 70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में करीब 12 लाख लोग वायु प्रदूषण की वजह से मरे.
-ए एजिप्टी और एल्बोपिक्टस की वजह से भारत में 1980 से लेकर अब तक क्रमशः 2.3 फीसदी और 4.6 फीसदी संक्रमण बढ़ा है.
-हिमालय के राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणीपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम नगालैंड में यह डेंगू के मामले 2013 से लेकर अब तक 15-20 गुना बढ़े हैं.
यह रिपोर्ट दुनिया के हर महाद्वीप के 35 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के निष्कर्षों और आम सहमति को दुनिया के सामने रखती है.
लांसेट काउंटडाउन की रिपोर्ट बताती है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आज पैदा होने वाले बच्चे अपनी किशोरावस्था से युवावस्था तक सिर्फ जहरीली हवा में ही सांस लेंगे. इससे उनमें फेफड़ों और दिल की बीमारियां बढ़ेंगी. रिपोर्ट साफ कहती है कि वर्तमान में पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है कि आज पैदा हुए बच्चे पूरी जिंदगी पूर्ण रूप से कभी स्वस्थ नहीं रह पाएंगे.
रिपोर्ट के लिए तथ्य जुटाने और लिखने की टीम में शामिल डॉ निक कहते हैं कि बचपन में शरीर को हुआ नुकसान आगे भी परेशान करता रहता है और जीवन भर कई परेशानियों का कारण बनता है. निक कहते हैं. ‘‘जब तक सभी देश मिलकर कदम नहीं उठाएंगे और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को नहीं रोका जाता तब तक स्वास्थ्य को बेहतर करने के सारे प्रयास बेकार साबित होंगे. पर्यावरण बदलाव के कारण एक पूरी पीढ़ी की सेहत लगातार खराब हो रही है.’’ ऐसे वक्त जबकि दिल्ली पिछले एक महीने से हेल्थ इमरजेंसी से जूझ रही है. ऐसे में यह इस रिपोर्ट के आंकड़े भी अगर पर्यावरण बदलाव के मुद्दे को आंदोलन में नहीं बदल पाए तो हमारी आंखें आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी.
पिछले दिनों न्यूयॉर्क में आयोजित पर्यावरण बदलाव पर चर्चा के लिए इकट्ठे हुए 60 देशों के नेताओं के बीच 16 साल की एक बच्ची का गुस्सा ऐसा फूटा की दुनिया भर ने उसकी आवाज सुनी. क्या आपको पता है कि ग्रेटा थनबर्ग जिस देश की निवासी हैं, वहां जब वायु की गुणवत्ता के आंकड़े 30 से ऊपर पहुंचते हैं तो लोग त्राहि-त्राहि करने लगते हैं. पिछले एक महीने से देश की राजधानी समेत कई राज्यो के आंकड़े खतरे की घंटी बजा रहे हैं. आज भी यहा आंकड़ा 463 यानी गंभीर स्तर पर है. जहरीली हवा के खिलाफ लोग सड़कों पर नहीं बल्कि चुपचाप अपने घरों या दफ्तरों में काम पर लगे हैं.
***