Advertisement

द लॉयन किंग का एकमात्र रियल शॉट, डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीर

फोटो-रियलिस्ट‍िक तकनीक पर आधारित फिल्म द लॉयन किंग ग्लोबल सिनेमा पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म के डायरेक्टर Jon Favreau ने फिल्म के एकमात्र रियल शॉट की तस्वीर साझा की है.

 द लॉयन किंग द लॉयन किंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

फोटो-रियलिस्ट‍िक तकनीक पर आधारित फिल्म द लॉयन किंग ग्लोबल सिनेमा पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. यह एक तरह की कंप्यूटर एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म है जो कि 1994 के द लॉयन किंग का रीमेक है. लेकिन फिल्म में एक रियल शॉट भी शामिल है जिसका खुलासा डायरेक्टर Jon Favreau ने किया है.

उन्होंने फिल्म के एकमात्र रियल शॉट की तस्वीर साझा की है. उन्होंने बताया कि फिल्म का एक सीन ऐसा है जो असली है. Jon ने बताया कि फिल्म का पहला सीन ही रियल शॉट है. उगते हुए सूरज का यह सीन अफ्रीका में शूट किया गया था. उन्होंने बताया कि फिल्म में 1490 ऐसे शॉट्स हैं जिसे एनिमेटर्स और सीजी आर्ट‍िस्ट्स ने तैयार किया था. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'यह फिल्म का पहला शॉट है जब यह शुरू होता है (संगीत) द सर्किल ऑफ लाइफ'. Jon ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर इसे शेयर किया है. यह एक खूबसूरत तस्वीर है जिसे 1994 में बनीं द लॉयन किंग में भी जगह मिली थी.

Advertisement

90 के दशक में बनी द लॉयन किंग में सिंबा की याद दिलाती यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. इस बार फिल्म में फोटो-रियलिस्टक और कंप्यूटर जेनरेटेड एनिमेशन का इस्तेमाल कर इसे और भी बेहतरीन बनाने की कोश‍िश की गई है. थ‍िएटर्स में फिल्म देखकर लोगों को रियलिटी का अनुभव हो रहा है. बता दें कि डायरेक्टर Jon Favreau ने 2016 में आई हिट फिल्म 'द जंगल बुक' का भी निर्देशन किया था.

भारत में द लॉयन किंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 81.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ग्लोबल कलेक्शन के मामले में भी फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement