Advertisement

पुलवामा हमले में शहीदों के परिवारों को फिल्म उरी की टीम देगी 1 करोड़ रुपये

The makers of film Uri gave one crore to the Pulwama attack victims tmov उरी फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्वीट कर कहा कि- 'टीम उरी आर्मी फैमिली वेलफेयर फंड को एक करोड़ रुपए देती है. हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि ये राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारों को मिले.

विकी कौशल Photo इंस्टाग्राम विकी कौशल Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही शहीदों के पर‍िवार की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. पेमेंट बैंक एप पेटीएम ने घोषणा की थी कि इस एप पर सीआरपीएफ वेलफेयर फंड के जरिए लोग दान दे सकते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी घोषणा की थी कि वे इस हमले में शहीद हुए परिवारों को 2.5 करोड़ देंगे. अब सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी की टीम ने शहीदों के परिवारों को एक करोड़ की मदद देने की घोषणा की है.

Advertisement

उरी फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्वीट कर कहा कि- 'टीम उरी आर्मी फैमिली वेलफेयर फंड को एक करोड़ रुपए देती है. हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि ये राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारों को मिले. हम लोगों से भी रिक्वेस्ट करते हैं कि वे भी इस मुश्किल घड़ी में जवानों का साथ दें.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले के बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्स में भी काफी गुस्सा है. कई सेलेब्रिटीज़ ने इस हमले को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और सरकार से सख़्त कदम उठाने की मांग की है.

पुलवामा में हुए हमले के बाद फिल्म के लीड हीरो विक्की कौशल ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर लिखा था -आतंकी हमले की खबर सुनकर दुखी और सदमे में हूं. सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर रहा है. जो जवान घायल हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वहीं फिल्म के डायेरक्टर आदित्य धर ने भी इस हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. पुलवामा अटैक पर पीएम मोदी ने भी मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement