रेल मंत्रालय ने की सेफ्टी समीक्षा, गैंगमैन भी बुलाए गए बैठक में

पुखरायां रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर चौकन्ना हो गया है. इतने बड़े रेल हादसे के बाद अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पूरा महकमा सेफ्टी के मामले में अब कोई कोताही न बरतें.

Advertisement
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

पुखरायां रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर चौकन्ना हो गया है. इतने बड़े रेल हादसे के बाद अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पूरा महकमा सेफ्टी के मामले में अब कोई कोताही न बरतें. इसी सिलसिले में रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने 6 रेलवे जोनो की सेफ्टी समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक की खास बात यह रही पहली दफा रेल भवन मैं सेफ्टी रिव्यू की किसी बैठक में रेलवे के गैंगमैन भी बुलाए गए थे. छह रेलवे जोनों से 50 गैंगमैन बैठक में शामिल हुए और उन्होंने रेल राज्य मंत्री को अपनी व्यथा बताई.

Advertisement

रेल राज्य मंत्री की रेलवे गैंगमैन के साथ हुई बातचीत में कई बातें सामने आई. रेलवे के एक आला अफसर के मुताबिक कुछ गैंगमैन ने इस बात का भी खुलासा किया कि कैसे उनको रेल अधिकारी अपने निजी कामों के लिए अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा यह बात भी सामने आई कि किस तरह रेल की पटरी के रखरखाव के लिए जरूरी उपकरणों की भारी किल्लत है. रेलवे पटरी के डॉक्टर माने जाने वाले गैंगमैन किस तरह से अपनी ड्यूटी पूरा करते हैं इसमें रेल राज्यमंत्री ने खासी दिलचस्पी दिखाई.

बातचीत में इस बात का भी खुलासा हुआ किस तरह से रात में सिर्फ एक ही गैंगमेन की ड्यूटी लगाई जाती है इस वजह से ज्यादातर जगहों पर रात में रेल लाइनों की चौकसी नहीं हो पाती है. सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर बरती जा रही इस तरह की कोताही को सुनकर रेल राज्यमंत्री चौंक गए. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस तरह की खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए.

Advertisement

रेल भवन में हुई सेफ्टी रिव्यू कि इस बैठक में रेल बोर्ड के सभी मेंबर और छह रेलवे जोनों के महानिदेशक शामिल हुए, जिन्हें रेलवे जोनों के अधिकारी शामिल हुए हैं वे रेलवे जोन है पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वी तट रेलवे, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे और दक्षिण रेलवे. इन छह रेलवे जोनों के अधिकारियों को इस बैठक में इसलिए बुलाया गया था क्योंकि इन रेलवे जोनों में सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर सबसे ज्यादा कोताही की शिकायते थीं. रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने रेलवे अधिकारियों को सेफ्टी के मसले को उच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने सेफ्टी के मामले में समय-समय पर अभियान चलाए जाने की बात भी कही. ऐसा कहा जा रहा है कि रेल मंत्रालय सेफ्टी और सिक्योरिटी पर आने वाले दिनों में और ज्यादा बैठकर करने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement