Advertisement

यूपीः गोली मारकर भाग रहे बदमाश की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के गाजीपुर जिले में दो सगे भाईयों को गोली मारकर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़कर धुन दिया. जिसकी वजह से एक बदमाश की मौत हो गई जबकि दूसरा बदमाश पिटाई से घायल हो गया.

घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • गाजीपुर,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भाई को गोली मारकर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़कर धुन दिया. जिसकी वजह से एक बदमाश की मौत हो गई जबकि दूसरा बदमाश पिटाई से घायल हो गया.

मामला गाजीपुर के कासिमाबाद थानाक्षेत्र का है. जहां सनेहुआ गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल और उनके विश्वजीत गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं. विश्वजीत एक कारोबारी हैं. शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों पर सावर चार बदमाशों ने दिनदहाड़े मनीष और विश्वजीत पर हमला कर दिया.

Advertisement

गोली लगने से दोनों भाई मौके पर ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज़ सुनते ही आस-पास के लोग उनकी तरफ भागे. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश भी वहां से भागने लगे. इसी दौरान भीड़ उनका पीछा करने लगी. तभी दो बदमाशों की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया.

मोटरसाइकिल समेत बदमाश नीचे गिर पड़े और तभी गांव वालों ने उन्हें दबोच लिया. भीड़ ने जमकर दोनों बदमाशों की पिटाई की. जिसका नतीजा यह हुआ कि एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मारे गए बदमाश के शव को कब्जे में ले लिया जबकि घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल भिजवाया.

बदमाशों की गोली से घायल हुए पूर्व प्रधान मनीष जायसवाल और उनके भाई विश्वजीत को भी स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन दोनों को वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

Advertisement

गाजीपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड ने दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई कर दी, जिससे एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई. और दूसरे बदमाश को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके होश में आने पर ही हमलावरों की जानकारी मिल पाएगी.

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2014 में मनीष पर जानलेवा हमला हुआ था. उस समय भी उग्र भीड ने एक बदमाश की पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement