Advertisement

फेसबुक के इतिहास का सबसे Viral Video, 3 दिन में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

फेसबुक पर वायरल वीडियो के इतिहास में अब तक सबसे अधिक व्यूअर्स बटोरने का रिकॉर्ड इस वीडियो ने बनाया है. व्यूअर्स को यह वीडियो इतना पसंद आया है कि इसे 19 मई को अपलोड किए जाने के बाद से अब तक 12 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को 29 लाख से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं.

फेसबुक यूजर कैंडेस पेन रातों रात इंटरनेट की सनसनी बन गई फेसबुक यूजर कैंडेस पेन रातों रात इंटरनेट की सनसनी बन गई
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

फेसबुक पर एक वीडियो बीते तीन दिनों में इस कदर वायरल हुआ कि उसने सबसे वायरल वीडियो का रिकॉर्ड ही बना डाला. फेसबुक के इतिहास में इसे अब तक का सबसे अधिक व्यूअर्स बटोरने वाला वीडियो बताया गया है. 19 मई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 12 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को 29 लाख से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं.

Advertisement

स्टार वार्स के किरदार का नकाब दिखा रही है कैंडेस
फेसबुक यूजर कैंडेस पेन रातों रात इंटरनेट की सनसनी बन गई हैं. उनके वीडियो को देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल है. लोगों को बेहद पसंद आ रहे इस वीडियो में कैंडेस गाड़ी में बैठी हुई हैं. वह कैमरे के सामने कहती हैं कि उन्होंने एक नई चीज खरीदी है. इसे वह सबको दिखाना चाहती हैं. फिर अपने शॉपिंग बैग से ‘स्टार वार्स’ के एक किरदार Chewbacca का नकाब निकालती हैं.

नकाब पहनकर करती हैं मिमिक्री
ऐसे में वीडियो देखने वाला कोई भी सोचेगा कि उन्होंने नकाब अपने बच्चों के लिए खरीदा होगा. इससे उलट वह वीडियो में खुद साफ कर देती हैं कि वह खिलौना उन्होंने अपने लिए खरीदा है, अपने बच्चों के लिए नहीं. वीडियो में दिख रहा कि नकाब खरीदकर कैंडिस बहुत खुश होती हैं. वह नकाब पहनकर लोगों का मनोरंजन करने के लिए कई तरह की आवाज भी निकालती हैं.

Advertisement

वीडियो देखकर दुकानदार ने भेजे और भी खिलौने
वह कहती हैं कि नकाब का साइज उनके हिसाब से छोटा है. यह वीडियो लोगों को इतना क्यों पसंद आ रहा है यह फिलहाल समझ से परे है. कैंडिस के लिए खुशी की बात यह है कि खिलौने का वीडियो मशहूर होने के बाद जिस दुकान से उन्होंने इसे खरीदा था उसने स्टार वॉर्स के ढेर सारे खिलौने उनके और उनके परिवार के लिए गिफ्ट के तौर पर भेज दिए.

देखें वीडियो -

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement