Advertisement

जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी, 'झारखंड का कोयला और नहीं लुटने दूंगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जमशेदपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद करने के साथ ही कई वादे भी किए

Narendra modi Narendra modi
aajtak.in
  • जमशेदपुर,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जमशेदपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद करने के साथ ही कई वादे भी किए. पीएम झारखंड में भ्रष्टाचार और वंशवाद का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. उन्होंने विपक्षी दलों पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनका झूठ अब चलने वाला नहीं है. नॉर्थ-ईस्ट में विकास को रफ्तार देंगे PM मोदी

Advertisement

मोदी ने जनता से वादा किया कि वह झारखंड का कोयला और लुटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब ऐसी नीतियां बनाई हैं, जिनसे कोयला की लूट नहीं हो सकेगी. उन्होंने अपनी बाकी रैलियों की तरह इस बार भी बाप-बेटे का नाम लिया और परिवारवाद की राजनीति को राज्य की बदहाली का कारण बताया.

उन्होंने के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएं, तभी झारखंड का विकास होगा. पीएम मोदी ने जमशेदपुर की आन-बान-शान बदल कर रख देने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि 13 से 18 वर्ष की उम्र में बच्चे की देखभाल बेहद जरूरी है, झारखंड भी उम्र इसी दौर से गुजर रहा है, ऐसे में जरूरी है कि नेतृत्व सही हाथों में रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement