Advertisement

भारत में बिना कट रिलीज होगी सुपरहि‍ट फिल्म 'द रेवेनेंट'

लियोनार्डो डिकैप्रियो के फैन्स के लिए खुशखबरी है. कई अवॉर्ड्स जीतने के बाद भारत में रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म 'द रेवेनेंट' को बिन किसी कट के शुक्रवार को भारत में रिलीज किया जा रहा है.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

लियोनार्डो डिकैप्रियो स्टारर 'द रेवेनेंट' शुक्रवार को भारत में रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को बिना किसी कट के 'ए' सर्टिफिकेट दे दिया है.

फिल्म के प्रवक्ता ने बताया, 'हमें इस बात से राहत मिली है कि सीबीएफसी ने बिना किसी कट के फिल्म को मंजूरी दे दी है. आमतौर पर ऐसी फिल्मों पर उनका रवैया बेहद कठोर होता है.' उन्होंने कहा, 'सीबीएफसी 'द रेवेनेंट' से खासतौर पर इसलिए प्रभावित हुआ, क्योंकि फिल्म ने कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीते हैं और ऑस्कर की दौड़ में भी यह बेहद आगे रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर यह कोई अन्य फिल्म होती, तो वे इतने उदार नहीं होते.'

Advertisement

फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक व्यक्ति के जीवित रहने के संघर्ष और बदले की कहानी दिखाई गई है. एलेहांद्रो इनयारिटू निर्देशित इस फिल्म में टॉम हार्डी, डॉमह्नल ग्लीसन और पॉल एंडर्सन भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement