Advertisement

हरक्यूलिस में रॉक का हैरतअंगेज ऐक्शन

डब्ल्यूडब्ल्यूई के विश्व प्रसिद्ध चेहरे और हॉलीवुड के बड़े स्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक की नई फिल्म हरक्यूलिस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ग्रीक भगवान ज्यूस के बेटे ताकतवर हरक्यूलिस की कहानी है.

फिल्म हरक्यूलिस का एक दृश्य फिल्म हरक्यूलिस का एक दृश्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

डब्ल्यूडब्ल्यूई के विश्व प्रसिद्ध चेहरे और हॉलीवुड के बड़े स्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक की नई फिल्म हरक्यूलिस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ग्रीक भगवान ज्यूस के बेटे ताकतवर हरक्यूलिस की कहानी है. फिल्म दर्शकों को ग्रीक युग में ले जाती है जिस समय भगवानों का धरती पर साम्राज्य था. फिल्म हरक्यूलिस के लि‍जेंड बनने की कहानी है.

Advertisement

रॉक ने इस रोल के लिए आठ महीने तक मेहनत की है और हरक्यूलिस के रोल के मुताबिक अपना शरीर बनाया है. उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान छह महीने में सारी दुनिया से कटा रहा हूं. लक्ष्य पूरी तरह से इस रोल में उतरने का था. इस रोल में खो जाने का.'

द रॉक की यह फिल्म ग्राफिक नॉवल हरक्यूलिसः द थरेशियन वार्स पर आधारित है. फिल्म को ब्रेट रेटनर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में इयान मैक्शेन और रीस रिची लीड रोल में हैं. मजेदार मसल मैन रॉक का ऐक्शन देखना है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement