Advertisement

द स्काई इज पिंक: फरहान अख्तर ने शेयर की प्रियंका चोपड़ा संग क्यूट तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. उनकी बॉलीवुड कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है. भारत के सिनेमाघरों में आने से पहले टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेटिवल में दिखाई जाने वाली है.

फरहान खान संग प्रियंका चोपड़ा फरहान खान संग प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

प्रियंका चोपड़ा के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. उनकी बॉलीवुड कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में प्रियंका संग फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ ने काम किया है. डायरेक्टर शोनाली बोस की ये फिल्म भारत के सिनेमाघरों में आने से पहले टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेटिवल में दिखाई जाने वाली है. इस फिल्म फेस्टिवल में द स्काई इज पिंक का प्रीमियर 13 सितंबर को होगा.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा सहित फिल्म से जुड़े लोग अपने उत्साह को नहीं रोक पा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा TIFF 2019 में पहुंच चुकी हैं और उनके साथ फरहान अख्तर भी हैं. TIFF 2019 जाते हुए प्रियंका ने फरहान, जायरा और रोहित संग फिल्म से अपनी एक फोटो शेयर की थी. अब जब ये दोनों स्टार्स मिल गए हैं तो फरहान ने प्रियंका संग एक बहुत क्यूट तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर में फरहान ने प्रियंका को अपनी पीठ पर उठाया हुआ है और दोनों हंस रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, 'द स्काई इज पिंक को सिर्फ कड़ी मेहनत से ही नहीं बल्कि बहुत सारे प्यार के साथ भी बनाया गया है. TIFF 2019 में इस फिल्म को इतना प्यार और तारीफ मिलते देख अच्छा लग रहा है. फिल्म का ट्रेलर जल्द आ रहा है. जुड़े रहें.'

Advertisement

बता दें कि प्रियंका ने TIFF 2019 जाते हुए फिल्म के सभी एक्टर्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर करते हुए प्रियंका ने बताया था कि वे TIFF 2019 में जाते हुए कितनी खुश हैं और अपनी टीम से मिलने का इंतजार कर रही हैं. इसके साथ ही उन्हें फिल्म के रिव्यू आने का भी बेसब्री से इंतजार है.

बता दें कि फिल्म द स्काई इज पिंक को शोनाली बोस ने बनाया है. इसे प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis) नाम की बीमारी हो गई थी. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement