Advertisement

द स्काई इज पिंक सॉन्ग: द‍िल्ली की गलियों में रोमांस करते नजर आए प्रियंका-फरहान

द स्काई इज पिंक का पहला गाना 'दिल ही तो है' रिलीज हो गया है. इस गाने को प्रियंका चोपड़ा जोनस और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया है.

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

द स्काई इज पिंक का पहला गाना 'दिल ही तो है' रिलीज हो गया है. इस गाने को प्रियंका चोपड़ा जोनस और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया है. यह लव ट्रैक है जो खूबसूरत दिल्ली की संकरी गलियों में शूट किया गया है. ये सीक्रेट रोमांस पर है. दिल ही तो है को अरिजीत सिंह और अनतरा मितरा ने अपनी आवाज दी है. इसके म्यूजिक को प्रीतम ने कंपोज किया है. लिरिक्स गुलजार ने दिए हैं.

Advertisement

गाने की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा से होती है. गाने में फरहान और प्र‍ियंका के बीच का रोमांस खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. ये बेहद खूबसूरत गाना है जो प्रियंका और फरहान की केमिस्ट्री को दर्शाता है. इस गाने से साफ हो जाता है कि द स्काई इज पिंक पूरी तरह फरहान और प्रियंका पर आधारित है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा आदिति चौधरी और फरहान निरेन चौधरी का किरदार निभा रहे हैं.

 द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के माता-पिता आदिति और निरेन पर आधारित है. इस फिल्म में जायरा वसीम दोनों की बच्ची रोल निभाएंगी. बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हुआ था. फिल्म का ट्रेलर रोमांस, ड्रामा, ट्रैजिडी और आशाओं से भरा हुआ था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर किसी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के रिलीज से पहले ही सेलेब्स और ऑडियंस के बीच इसका क्रेज साफ नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement