Advertisement

ट्रकों को गंगा पार कराएगी रेलवे, बिहार में 'रोल ऑन रोल ऑफ' सेवा शुरू

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रोल ऑन रोल ऑफ सेवा की शुरुआत राजधानी दिल्ली में रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की. ब्रिज के जरिए एक मालगाड़ी पर 44 ट्रक लोड कर उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन किया जा सकेगा.

पटना के बिहटा से मुजफ्फरपुर के तुर्की तक जाएगी रेक पटना के बिहटा से मुजफ्फरपुर के तुर्की तक जाएगी रेक
केशव कुमार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

कोंकण रेलवे के बाद पटना से हाजीपुर के बीच बने रेल ब्रिज पर रोल ऑन रोल ऑफ सेवा को रेलवे ने बुधवार से शुरू कर दिया है. गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे इस रेल ब्रिज के बन जाने से रेल यात्रियों के बाद अब मालगाड़ियों में ट्रकों का आवागमन आसान हो गया है.

उत्तर और दक्षिण बिहार को होगा सीधा संपर्क
इसके साथ ही उत्तर से दक्षिण बिहार का संपर्क भी सीधा बन गया है. इससे भी बड़ी बात अब ट्रकों को मोकामा तक चक्कर नहीं लगाना होगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रोल ऑन रोल ऑफ सेवा की शुरुआत राजधानी दिल्ली में रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की. ब्रिज के जरिए एक मालगाड़ी पर 44 ट्रक लोड कर उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन किया जा सकेगा.

Advertisement

पटना के बिहटा से मुजफ्फरपुर के तुर्की तक जाएगी रेक
ट्रकों को पटना के बिहटा से लोड कर मुजफ्फरपुर के तुर्की रेलवे स्टेशन पर उतारा जा सकेगा. वापसी में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. कुल 88 किलोमीटर की दूरी रेलमार्ग से पार कर ट्रक को फिर से रोड पर उतार कर आगे ले जाना आसान हो गया है. एक रेक हर दिन 3 ट्रिप लगाएगा.

सामान भेजने पर घटेगा कारोबारियों का खर्च
इस सेवा के शुरू होने से पहले ट्रक से सामान भेजने पर उसे मोकामा के जरिए राजेंद्र पुल से निकाला जाता था. उसमें भी ब्रिज की सुरक्षा के लिए वजन निर्धारित होते थे. इसकी वजह से सामान भेजना महंगा पड़ता था . वहीं हाजीपुर-पटना के बीच बने गांधी सेतू के मरम्मत का काम इतने सालों से चल रहा है कि वहां से माल ढुलाई में भी वजन को ध्यान में रखना पड़ता था.

Advertisement

नए रूप में विकसित हो सकेगा छपरा
इस ब्रिज से रोल ऑन रोल ऑफ सेवा बहाल होने से छपरा नए रूप में विकसित हो सकेगा. अब गोरखपुर, मुगलसराय या झाझा में सामान उतार कर सड़क मार्ग से लाने की जरूरत नहीं होगी. अब इसे सीधा सोनपुर और छपरा में उतारा और चढ़ाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement