Advertisement

महिला ने बनाया नाबालिग से बलात्कार का वीडियो

उत्तराखंड में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किए जाने के दो मामले सामने आए हैं. जिनमें बलात्कार की इन घटनाओं का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.

दोनों घटनाओं में वीडियो बनाने का काम महिलाओं ने किया दोनों घटनाओं में वीडियो बनाने का काम महिलाओं ने किया
परवेज़ सागर
  • देहरादून,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

देवभूमि उत्तराखंड में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किए जाने के दो अलग अलग मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में बलात्कार की इन घटनाओं का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. और वीडियो बनाने का कारनामा अंजाम दिया खुद दो महिलाओं ने.

शर्मसार कर देने वाले दोनों ही मामले ऊधम सिंह नगर के हैं. जहां एक नाबालिग लड़की अपने दीदी-जीजा के घर रहने आई थी. वहां एक महिला ने उस लड़की को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और उसे एक कमरे में ले जाकर एक वहशी के हवाले कर दिया.

Advertisement

उस आदमी ने वहां मौजूद उस महिला के सामने ही लड़की के साथ बलात्कार किया. इस दौरान कमरे में मौजूद महिला इस पूरी घटना का वीडियो बनाती रही. वारदात के बाद महिला ने यह वीडियो कुछ लोगों को दिखाया. और उन्हें लड़की परोसने की कोशिश की.

जब मामला नहीं बना तो उस महिला दुराचार का वह वीडियो सोशल मीडिया और सोशल एप के जरिए वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पूरा मामला सबके सामने आ गया. लड़की के जीजा ने फौरन इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी वारदात रुद्रपुर की है. जहां रेशमबाड़ी में मेहमानदारी में आई एक 13 वर्षीय लड़की को वहीं के रहने वाले जान मोहम्मद नामक शख्स ने बहला फुसला कर अपने घर बुला लिया. और वहां बबली नाम की एक महिला की मदद से उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement

लड़की आरोपियों का राज न खोल दे इसलिए बबली नामक महिला ने पूरी वारदात को मोबाइल से रिकार्ड कर वीडियो क्लिप बना लिया. जिसके सहारे आरोपी कई दिन तक लड़की का यौन शोषण करता रहा. आरोपी ने उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी.

लड़की इस बात से तनाव में आ गई और बीमार हो गई. उसकी बड़ी बहन ने उसे इस हाल में देखकर जब उसकी परेशानी पूछी तो पीड़ित लड़की ने सारा माजरा बता दिया. लड़की की बात सुनकर उसकी बहन दंग रह गई.

लड़की की बहन और उसके परिवार वाले रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. सीओ बीएस चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया. और दबिश देकर आरोपी महिला बबली समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement