Advertisement

मुंबई में दुनिया ने देखी 'विराट' बल्लेबाजी, कोहली ने कैलेंडर ईयर में ठोके 3 दोहरे शतक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिन- प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं. वो जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही डालते हैं. मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन कोहली ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही वो भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में तीन दोहरे शतक लगाए हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
अमित रायकवार
  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिन- प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं. वो जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही डालते हैं. मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन कोहली ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही वो भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में तीन दोहरे शतक लगाए हैं.

Advertisement

सचिन, सहवाग, द्रविड़ से आगे निकले विराट
एक कैलेंडर ईयर में विराट कोहली भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार डबल सेंचुरी लगाई है. इसके बाद विनोद कांबली का नंबर आता है. जिन्होंने आठ पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे. टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ने दस पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 15 पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे. सचिन दो बार ये कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 27 पारियों में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं.

कैलेंडर ईयर में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा चार दोहरे शतक पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क ने बनाए हैं. दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डन ब्रैडमैन जिन्होंने आठ पारियों में तीन बार डबल सेंचुरी लगई थी. तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं. जिन्होंने 18 पारियों में तीन बार दोहरा शतक लगाया. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम हैं.  जिन्होंने  16 पारियों में तीन दोहरे शतक लगाए. उसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है . जिन्होंने 17 पारियो में तीन दोहरे शतक लगाए.

Advertisement

कोहली के लिए साल 2016 बेमिसाल रहा
कप्तान विराट कोहली ने इस साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जमकर रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 150 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही बतौर कप्तान एक साल में विराट ने चार बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में एक साल में 150 से ज्यादा रन चार बार सिर्फ माइकल क्लार्क और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने बनाए थे. साल 2012 में माइक क्लार्क ने पांच में ऐसा किया था और मैक्कलम ने साल 2014 में इस कारनामे को दोहराया था. इनके बाद तीसरा नाम विराट कोहली का नाम जुड़ गया है.

कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे किए
विराट के कैलेंडर में हजार और करियर में 4 हजार रन विराट कोहली साल 2016 में टेस्ट में अपने हजार रन पूरे किए. कोहली ने इस साल दो दोहरे शतक भी लगाए हैं. उन्होंने इस मैच से पहले 10 टेस्ट में 965 रन बनाए थे. विराट ने 75वें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर सिगंल लेकर टेस्ट करियर में 4 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. पारियों के लिहाज से सबसे तेजी से 4 हजार पूरे करने वाले वह भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच से पहले वह इससे 41 रन दूर थे और 3959 रन बना चुके थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement