Advertisement

गाजियाबाद: वैशाली मेट्रो स्टेशन पर तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक

गाजियाबद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक संदिग्ध युवक को तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया. पूछताछ के लिए आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस पकड़े गए युवक से थाने में पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए युवक से थाने में पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में वैशाली मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक संदिग्ध युवक को तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया. पूछताछ के लिए आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

वैशाली मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवानों ने सुबह एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ लिया. जब युवक की तलाशी ली गई तो, उसके पास से एक देसी तमंचा बरामद किया गया.

Advertisement

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने फौरन इस बात की सूचना इंदिरापुरम थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है. और गुरुग्राम की एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. लेकिन तमंचे के साथ वह क्या कर रहा था. इस बारे मे पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement