
सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये जोया सोलंकी नाम की लड़की के भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म बनने और फिर देशभर में अन्धविश्वास के चलते देवी का तमगा पाकर मुश्किलों से निपटने की कहानी है. सोनम कपूर और दुलकर सलमान की इस फिल्म का इंतजार लम्बे समय से फैंस को था.
फिल्म में सोनम और दुलकर के अलावा संजय कपूर, सिकंदर खेर और अंगद बेदी हैं. इसके अलावा फिल्म में क्रिकेट टीम के रूप में बढ़िया स्टारकास्ट है. इस मजेदार फिल्म को जनता खूब पसंद कर रही है. जहां फिल्म के ट्रेलर और गानों को पहले से ही हिट बता दिया गया है. अब जनता ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देखने के बाद इसके बारे में अपनी राय बताना शुरू कर दिया है.
देखिए क्या है जनता का रिएक्शन सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म जोया फैक्टर को देखने के बाद -