Advertisement

...तो जीएसटी बिल दिल्ली विधानसभा में नहीं आएगा!

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर खटपट शुरू होने के आसार बन गए हैं. इस बार मसला गुड्स और सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी को लेकर होने की आशंका है.

दिल्ली विधानसभा दिल्ली विधानसभा
केशव कुमार/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर खटपट शुरू होने के आसार बन गए हैं. इस बार मसला गुड्स और सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी को लेकर होने की आशंका है. सूत्रों की मानें तो केंद्र की ओर से दिल्ली विधान सभा को निर्देश दिया गया है कि जीएसटी जैसे वित्तीय बिल को पास करने का अधिकार सिर्फ संसद को है और विधानसभा इस मसले पर कोई कानून बना ही नहीं सकता.

Advertisement

अब तक दिल्ली सरकार ने ये घोषणा कर रखी थी कि विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में जीएसटी बिल पर अपनी मुहर लगा कर केंद्र को भेज देगी. लेकिन 4 दिनों की विधानसभा के दूसरे दिन भी अभी तक सरकार इस बिल पर चुप्पी साधे हुए है, क्या केंद्र या लोकसभा से किसी तरह का निर्देश दिल्ली सरकार को मिला है, इसपर भी कोई कुछ नहीं बोल रहा.

क्या है जीएसटी पर दिल्ली सरकार का रुख?
आम तौर पर केंद्र की नीतियों से असहमत रहने वाली दिल्ली सरकार जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र के साथ है. चूंकि दिल्ली में उत्पादन का कारोबार बहुत ज्यादा नहीं है, इसलिए नए टैक्स से दिल्ली का फायदा होगा. क्योंकि यहां उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है. दिल्ली का थोक और रिटेल दोनों कारोबार फले-फूलेगा इसकी भी उम्मीद है.

Advertisement

अगर ये बिल दिल्ली विधानसभा में नहीं लाया जाता है तो निश्चित तौर पर अधिकारों की लड़ाई में ये एक नया अध्याय होगा. संभावना ये भी है कि ऐसी हालत में दिल्ली विधानसभा जीएसटी के समर्थन में एक प्रस्ताव ला सकती है, ताकि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement