Advertisement

हितों का कोई टकराव नहीं हैः अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के नव नियुक्त कोच अनिल कुंबले ने अपने नए पद तथा एक खेल फर्म में भागीदारी के साथ साथ आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के बीच हितों के टकराव की रिपोर्ट को खारिज कर दिया.

अनिल कुंबले के नाम 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड है दर्ज अनिल कुंबले के नाम 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड है दर्ज
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के नव नियुक्त कोच अनिल कुंबले ने अपने नए पद तथा एक खेल फर्म में भागीदारी के साथ साथ आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के बीच हितों के टकराव की रिपोर्ट को खारिज कर दिया.

टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान को पिछले सप्ताह मुख्य कोच नियुक्त किया गया. वह टेनविच नामक कंपनी से जुड़े रहे हैं जो खेल और सलाह देने वाली कंपनी है. कुंबले ने कहा कि कोच पद लेने से पहले इन सभी मसलों पर गौर किया गया था और वह आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे.

Advertisement

‘ICC को समय नहीं दे सकूंगा’
उन्होंने ‘द वीक’ से कहा, ‘किसी भी तरह का हितों का टकराव नहीं है. सभी चीजों पर गौर किया गया है. आईसीसी क्रिकेट समिति को मैं ज्यादा समय नहीं दे पाउंगा लेकिन मुझे उसके अध्यक्ष पद से हटने का कोई कारण नजर नहीं आता. समिति में कई अन्य राष्ट्रीय टीमों के कोच भी हैं जैसे कि डेरेन लीमन. उसमें एंड्रयू स्ट्रॉस है जो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक हैं. उसमें राहुल द्रविड़ हैं जो भारत ‘ए’ के कोच हैं.’ कुंबले ने इसके साथ स्पष्ट किया कि उन्होंने कोच पद के लिए समयसीमा से पहले आवेदन कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘आवेदन समयसीमा के भीतर ही दिया गया था. मैं इन रिपोर्ट्स को देखकर हैरान हूं कि मैंने सयम खत्म होने के बाद आवेदन किया था.’

Advertisement

कुंबले को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने इंटरव्यू देने के बाद नियुक्त किया गया. इस समिति में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली शामिल थे.

‘इंटरव्यू में अजीब लग रहा था’
इस पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर ने स्वीकार किया कि अपनी टीम के पूर्व साथियों के सामने इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने में उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा था. भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा, ‘मेरे कहने का मतलब है कि हमने पूर्व में मिलकर कई बैठकों में हिस्सा लिया और खेल पर चर्चा की थी. उनके सामने इस तरह से पेश होने को लेकर मैं थोड़ा नर्वस था.’ उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य भारतीय टीम को सभी फॉर्मेट और सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना है. कुंबले ने कहा, ‘लगातार अच्छा खेल दिखाने वाली टीम बनने के लिए हमें केवल घरेलू मैदानों पर ही नहीं बल्कि हर तरह की पिच और फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement