Advertisement

लंदन में एक साथ 10 आतंकी हमले की आशंका: रिपोर्ट

इन प्रस्तावों से वाकिफ एक मंत्री ने कहा, 'हम एक साथ होने वाले तीन हमलों के लिए योजना की तैयारी करते रहे, लेकिन पेरिस ने दिखा दिया कि आपको उससे ज्यादा के लिए तैयार रहने की जरूरत है.'

हमलों के बाबत अलर्ट जारी हमलों के बाबत अलर्ट जारी
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • लंदन,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

ब्रिटेन में सुरक्षा एजेंसियों को लंदन में एक साथ 10 आतंकवादी हमले होने की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. उन्हें इस बात का डर है कि सीरिया से लौट रहे आतंकवादी यहां पेरिस जैसा हमला दोहरा सकते हैं. ब्रिटिश मीडिया में रविवार को इस खबर का जिक्र है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रस्तावों से वाकिफ एक मंत्री ने कहा, 'हम एक साथ होने वाले तीन हमलों के लिए योजना की तैयारी करते रहे, लेकिन पेरिस ने दिखा दिया कि आपको उससे ज्यादा के लिए तैयार रहने की जरूरत है. हम तैयार हैं यदि कोई सात, आठ, नौ, दस हमले की भी कोशिश करता है.'

Advertisement

लंदन से बाहर सैन्य रेजीमेंटों को किया गया सर्तक
'संडे टाईम्स' की खबर के अनुसार नेशनल क्राइम एजेंसी को सीरिया से लौट रहे आतंकवादियों द्वारा पेरिस जैसा हमला करने के डर के बीच आग्नेयास्त्रों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. लंदन के बाहर सैन्य रेजीमेंटों को भी विभिन्न हमले की स्थिति में स्पेशल एयर सर्विसेज और मेट्रोपोलिटन पुलिस को मदद पहुंचाने तैयार रखा गया है.

सेना की आतंकवाद निरोधक बम निष्क्रिय इकाई रसायन और जवैकि बम से निपटने के लिए ऑक्सफोर्डशायर में डिडकोट बैरकों में एक टीम बनाने में भी जुटी है. ब्रिटेन की जेलों में बंद कट्टरपंथियों पर आतंकवादी अराजकता की चिंता के बीच सुरक्षात्मक निगरानी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement