Advertisement

टेरीजा मे को झटका, ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस और उनके एक सहयोगी ने इस्तीफा दे दिया है. उनका यह कदम अपनी पार्टी को एकजुट करने का प्रयास कर रहीं प्रधानमंत्री टेरीजा मे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

डेविड डेविस (File Pic) डेविड डेविस (File Pic)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस और उनके एक सहयोगी ने इस्तीफा दे दिया है. उनका यह कदम अपनी पार्टी को एकजुट करने का प्रयास कर रहीं प्रधानमंत्री टेरीजा मे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

मे की योजना यूरोपीय संघ से निकलने के बावजूद इसके साथ मजबूत आर्थिक संबंध बरकरार रखने की है. डेविस ने मे को लिखे एक पत्र में कहा कि इस नीति के आम निर्देश हमें बातचीत की कमजोर स्थिति में लाकर छोड़ देंगे और संभवत: उससे बच निकलना भी मुश्किल होगा.

Advertisement

ब्रिटिश मीडिया की खबरों के मुताबिक जूनियर ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बेकर ने भी इस्तीफा दे दिया है. दोनों के इस्तीफा देने से दो दिन पहले ही कैबिनेट ने उस योजना को स्वीकृति दी थी जिसमें एक बैठक में ब्रेसेल्स के साथ बातचीत के रास्ते खोलने के प्रयास संबंधी बातें शामिल थीं. डेविस को 2016 में ब्रेक्जिट का सचिव नियुक्त किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement