Advertisement

जानिए कब और कैसे हुई व्यापम के 25 आरोपियों की मौत

व्यापम घोटाले के दो और आरोपियों की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. अब तक इस घोटाले से जुड़े 25 आरोपियों की मौत हो चुकी है.

अब तक व्यापमं के 25 आरोपियों की मौत हो चुकी है अब तक व्यापमं के 25 आरोपियों की मौत हो चुकी है
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

व्यापम घोटाले के दो और आरोपियों की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. अब तक इस घोटाले से जुड़े 25 आरोपियों की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश एसटीएफ के चेयरमैन पूर्व जस्टिस चंद्रेश भूषण ने बताया कि उन्होंने एसटीएफ से जानकारी लेकर इस मामले के 23 आरोपियों की मौत की जानकारी जबलपुर हाई कोर्ट को सौंपी है. उनके मुताबिक, आरोपियों की कम उम्र में मौत हुई है इसलिए उन्होंने एसटीएफ से जांच कराने के लिए कहा है. उनके मुताबिक, ज्यादातर मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है. एक-दो को छोड़कर मारे गए सभी आरोपी युवा थे.

Advertisement


जानिए कब और किस तरह मारे गए व्यापम के 25 आरोपी...

सड़क हादसों में 10 मौत
1------------अनुज उइके------------मंडला-------------14/06/2010
2------------अंशुल सचान----------होशंगाबाद---------14/06/2010
3------------श्याम वीर यादव----- ग्वालियर---------14/06/2010
4------------आनंद सिंह यादव-----फतेहपुर-----------09/10/2013
5------------अरविंद शाक्य---------ग्वालियर----------28/11/2012
6------------दिनेश जाटव----------मुरैना--------------14/02/2014
7------------कुलदीप मरावी------पता नहीं-----------12/05/2013
8------------तरुण मछार---------रतलाम------------15/09/2013
9------------देवेंद्र नागर----------भिंड----------------26/12/2013
10------------दीपक जैन--------शिवपुरी------------01/02/2014

तीन लोगों ने की खुदकुशी

11------------आदित्य चौधरी---सागर----------25/10/2012/
12------------प्रमोद शर्मा-------मुरैना ----------21/04/2013
13-----------रविंद्र प्रताप सिंह---सिंगरौली----15/06/2014

ब्रेन हेमरेज से 2 मौत
14-----------शैलेष यादव-------लखनऊ-------25/03/2015
15-----------विकास पांडे------ इलाहाबाद---20/04/2014

ज्यादा शराब पीने से गई 3 जान
16----------आशुतोष तिवारी----ग्वालियर---10/08/2013
17----------ज्ञानसिंह-------------भिंड---------20/06/2010
18----------विकास सिंह--------बड़वानी------21/11/2009

बीमारी से मौत
19----------अनंत राय टैगोर------मुरैना------07/11/2012
20----------प्रेमलता पांडे----------रीवा-------17/05/2013
21 ---------- राजेंद्र आर्य -------ग्वालियर ---- 27 /6 /15
22 --------- नरेंद्र तोमर --------मुरैना --- 28 /6 /15

कारणों का खुलासा नहीं

23 ---------नरेंद्र राजपूत---------महोबा------13/04/20014
24 -------- बंटी सिकरवार------ग्वालियर----21/01/2014
25 --------विजय सिंह पटेल----भोपाल-------28/04/2015

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement