Advertisement

किशोरावस्था में लड़के-लड़कियां मां-बाप से छिपाते हैं ये बातें

किशोरावस्था उम्र का वो पड़ाव है जब इंसान खुद को एक नई ऊर्जा से भरा महसूस करता है. पर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यही वो उम्र भी होती है जब बच्चे अपने माता-पिता से बातें छिपाना शुरू कर देते हैं.

things teenagers hide from parents things teenagers hide from parents
aajtak.in
  • ,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

किशोरावस्था उम्र का वो पड़ाव होता है जब इंसान खुद को एक नई ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करता है. पर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि यही वो उम्र भी होती है जब बच्चे अपने माता-पिता से बातें छिपाना शुरू कर देते हैं. माता-पिता को भी ये अंदाजा तो होता है कि उनके बच्चे उनसे कुछ छिपा रहे हैं लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आता है कि वो बच्चों से इसके बारे में बात कैसे करें.

Advertisement

स्मार्ट पैरेंट्स बखूबी जानते हैं कि उन्हें अपने बच्चों को किस तरह से डील करना है. पर कई माता-पिता अंधेरे में ही रह जाते हैं. ऐसे में अगर ये पता चल जाए कि बच्चे किन बातों पर झूठ बोल सकते हैं तो माता-पिता के लिए अपने बच्चे को संभाल पाना आसान हो जाएगा.

यहां कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र है जिन्हें लेकर बच्चे अक्सर अपने माता-पिता से झूठ बोलते हैं.

1. किशोरावस्था में बच्चे अक्सर किसी से प्यार करने लग जाते हैं. दरअसल, ये प्यार कम और आकर्षण अधिक होता है लेकिन अपने अफेयर को लेकर वो सिर्फ अपने दोस्तों पर ही भरोसा करते हैं. वो इस बात को कभी भी अपने मां-बाप से नहीं बताते हैं.

2. किशोरावस्था में पहुंचने के साथ बच्चे अपना एक अलग स्पेस तलाशने लगते हैं. उनका अपना क्लब और ग्रुप बन जाता है. जिसके साथ वो पार्टी करते हैं लेकिन ये पार्टी सीक्रेट होती है. वे अपने माता-पिता को कभी भी अपनी इस आउटिंग के बारे में नहीं बताते हैं.

Advertisement

3. क्लास बंक करने की हिम्मत भी इसी उम्र में आती है. क्लास बंक करके दोस्तों के साथ घूमना या फिर किसी दोस्त के साथ शॉपिंग पर जाने वाली बात भी बच्चे मां-बाप से छिपाकर ही रखते हैं.

4. एक ओर जहां मां-बाप बच्चों की खोज-खबर मिलती रहे ये सोचकर उन्हें मोबाइल देते हैं वहीं बच्चे इसका ज्यादा इस्तेमाल दोस्तों से चैट करने और फेसबुक पर डीपी चेंज करने में करते हैं. ये बात भी मां-बाप से छिपी ही रहती है.

5. मां-बाप हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चों की संगति अच्छी हो. इसके लिए वो क्लास के टॉपर बच्चों के साथ ही अपने बच्चे को देखना पसंद करते हैं लेकिन हर बच्चे के कुछ सीक्रेट दोस्त होते हैं. जिनके बारे में उनके मां-बाप को कुछ भी पता नहीं होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement