Advertisement

मां और बेटी के बीच अक्सर होती हैं इन बातों पर नोंक-झोंक

हम लड़ाई उसी से करते हैं जिस पर हक समझते हैं और जिन पर हक समझते हैं, उन्हीं से प्यार भी करते हैं. भाई-बहन के बीच की लड़ाई तो बहुत कॉमन है पर क्या आपने कभी गौर किया है कि हम अपनी मां से भी लड़ाई करने, बात मनवाने से चूकते नहीं हैं.

मां-बेटी के बीच भी होती है नोंक-झोंक मां-बेटी के बीच भी होती है नोंक-झोंक
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

कहते हैं हम उन्हीं से सबसे ज्यादा झगड़ते हैं जिनसे प्यार करते हैं और हो न हो, ये बात कई मायनों में सही भी है.

दरअसल, हम लड़ाई उसी से करते हैं जिस पर हक समझते हैं और जिन पर हक समझते हैं, उन्हीं से प्यार भी करते हैं. भाई-बहन के बीच की लड़ाई तो बहुत कॉमन है पर क्या आपने कभी गौर किया है कि हम अपनी मां से भी लड़ाई करने, बात मनवाने से चूकते नहीं हैं.

Advertisement

आमतौर पर एक लड़की और उसकी मां के बीच इन 6 बातों पर बहस होती है...

1. सुबह उठने को लेकर मां और बेटी के बीच अक्सर बहस हो जाती है.

2. मोबाइल को लेकर अक्सर मां और बेटी में नोंक-झोंक होती है.

3. घर के कामों को लेकर भी मां और बेटी के बीच अक्सर बहस हो जाती है.

4. जहां मां ने किसी दूर के रिश्तेदार के साथ बेटी की तुलना की, वहीं रूठने-मनाने का दौर शुरू हो जाता है.

5. कई बार मांओं को बेटी का दोस्तों के साथ घूमना समय की बर्बादी लगता है. इस बात पर भी अक्सर मां और बेटी के बीच बात ठन जाती है.

6. शादी की बात भी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर अक्सर मां और बेटी के बीच तालमेल बिगड़ जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement