Advertisement

जब कमजोर इंग्लिश के चलते हुई मजेदार कॉमेडी, क्या आपने देखें ये फनी सीन्स?

फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान खान सोशल स्तर पर अपने आपको प्रोग्रेसिव दिखाने के लिए अंग्रेजी भाषा सीखने की कोशिश भी करते हैं लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड फिल्मों में इंग्लिश का प्रभाव दिखाया गया हो. जानते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मों के सीन्स के बारे में जिनमें इंग्लिश को काफी फनी अंदाज में दिखाया गया है.

अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

इरफान खान की फिल्म इंग्लिश मीडियम रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से पहले उनकी फिल्म हिंदी मीडियम भी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली जद्दोजहद को दिखाया गया था और इरफान और उनकी वाइफ सोशल स्तर पर अपने आपको प्रोग्रेसिव दिखाने के लिए अंग्रेजी भाषा सीखने की कोशिश भी करते हैं लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड फिल्मों में इंग्लिश का प्रभाव दिखाया गया हो. जानते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मों के सीन्स के बारे में जिनमें इंग्लिश को काफी फनी अंदाज में दिखाया गया है.

Advertisement

इंग्लिश विंग्लिश

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने इस फिल्म में अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के सहारे फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म के एक सीन में कई अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों को दिखाया जाता है जो इंग्लिश सीखने आए होते हैं. इनमें पाकिस्तान, स्पेन, फ्रांस के अलावा भारत से आईं श्रीदेवी भी अपने बारे में बताती हैं. ये सीन फनी होने के साथ ही काफी मनोरंजक भी है.

फंस गए रे ओबामा -

फिल्म फंस गए रे ओबामा में भी एक सीन ऐसा है जहां इंग्लिश पढ़ाने वाला प्रोफेसर ही ठीक ढंग से इंग्लिश नहीं जानता है लेकिन टीचर होने के अहंकार के चलते वे वहां मौजूद दो स्टूडेंट्स को डांटता है और उसकी फनी इंग्लिश के चलते ये सीन काफी कॉमेडी भरा बन जाता है. ये सीन फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है.

Advertisement

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स- फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में भी एक समय ऐसा आता है जब प्रोफेसर माधवन अपने लेक्चर को बीच में छोड़ते हुए स्टेज को पप्पी जी यानि दीपक डोबरियाल को थमा देता है. पप्पी जी इसके बाद स्टूडेंट्स के इंग्लिश में पूछे गए सवालों से परेशान हो जाते हैं और उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता है.

नमक हलाल- इस फिल्म में अमिताभ बच्चन रंजीत के पास नौकरी मांगने जाते हैं लेकिन अमिताभ अपना इंट्रोडक्शन काफी देसी अंदाज में देते हैं जिसके बाद रंजीत उनसे पूछते हैं कि क्या इस देसी तरीके से तुम नौकरी करोगे जिसके बाद अमिताभ उन्हें फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करके दिखाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement