Advertisement

जब कैद हुए लोग और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, इन फिल्मों में दिखा लॉकडाउन

केवल रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी कई बार लॉकडाउन की परिस्थितियों को दिखाया गया है. जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जब फिल्म का कोई किरदार या पूरा शहर ही लॉकडाउन की चपेट में आ गया था.

संजय दत्त और जॉन अब्राहम संजय दत्त और जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद से ही आइसोलेशन, जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे शब्द काफी आम हो गए हैं. हालांकि केवल रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी कई बार लॉकडाउन की परिस्थितियों को दिखाया गया है. जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जब फिल्म का कोई किरदार या पूरा शहर ही लॉकडाउन की चपेट में आ गया था.

Advertisement

IAM LEGEND

न्यूयॉर्क शहर एक वायरस के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है और इस शहर में जॉम्बी भी घूम रहे हैं. सुनसान, वीरान हो चुके शहर में विल स्मिथ इंसानों की आखिरी उम्मीद है. साल 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

BIRD BOX

कई सालों तक आइसोलेशन में रहने के बाद सांड्रा बुलॉक अपने दो बेटों के साथ आंखों पर पट्टी बांध कर अपनी मंजिल पर निकली हैं. इस सुपरनैचुरल ट्विस्ट से भरे पोस्ट एपोक्लेप्टिक थ्रिलर वेबसीरीज में लगातार कई थ्रिल आते रहते हैं और इसे नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन वेबसीरीज में शुमार किया जाता है.

Pandemic

नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में खतरनाक वायरस से जूझ रहे लोगों की मनोदशा को दिखाया गया है. इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे वैज्ञानिक और डॉक्टर्स फ्लू, इबोला और कोरोना जैसी खतरनाक बीमारियों के खिलाफ संघर्ष करते हैं और कैसे वे मौत से खेलते हुए लोगों को बचाते हैं. इस शो की टाइमिंग को लेकर भी फैंस ने काफी सवाल उठाए थे क्योंकि जिस वक्त ये सीरीज शुरु हुई है, ठीक उसी दौरान दुनिया कोरोना वायरस के चलते संघर्ष कर रही है.

Advertisement

12 Monkeys

इस फिल्म में एक डेडली वायरस के चलते मानव प्रजाति अंडरग्राउंड रह रही है. फिल्म में ब्रुस विलिस ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो 2035 में जी रहा है और उसकी कोशिश है कि वो साल 1996 में वापस जाकर इस वायरस को फैलने से रोके. इस फिल्म में ब्रैड पिट ने एक क्रेजी शख्स का किरदार निभाया है और उन्हें अपने इस रोल के लिए ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.

जिंदा

संजय दत्त और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म को दोनों सितारों की बेहतरीन फिल्म माना जाता है. संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय दत्त को 14 सालों के लिए आइसोलेशन में डाल दिया जाता है. जेल में रहने के दौरान वो मार्शल आर्ट्स सीखता है और उन लोगों को सबक सिखाने की कोशिश करता है जिन्होंने उसे चौदह सालों तक कैद में रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement