Advertisement

वो हॉलीवुड फिल्में जिनमें अमेरिका के व्हाइट हाउस को किया गया टारगेट

साल 1800 के बाद से ही व्हाइट हाउस हर अमेरिकी प्रेजिडेंट का ऑफिशियल घर और वर्कप्लेस रहा है.जानते हैं हॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनमें व्हाइट हाउस को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी.

White house Down का एक सीन White house Down का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा काफी चर्चा में है. भारत सरकार ने ट्रंप के आगमन के लिए खास तैयारियां की हैं. ट्रंप के साथ ही साथ व्हाइट हाउस भी काफी चर्चा है. साल 1800 के बाद से ही हर अमेरिकी प्रेजिडेंट का ये ऑफिशियल घर और वर्कप्लेस रहा है. जानते हैं हॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनमें व्हाइट हाउस को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी.

Advertisement

 Olympus has Fallen

इस फिल्म में नॉर्थ कोरिया द्वारा लीड किए गए गुरिल्ले हमले से अमेरिका के व्हाइट हाउस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है. फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस एजेंट माइक बैनिंग कैसे अमेरिका के प्रेसीडेंट को बचाने की कोशिश करते हैं. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में जेरार्ड बटलर, मॉर्गन फ्रीमैन, रॉबर्ट फ्रॉस्टर, एश्ले जुड, राधा मिचेल जैसे सितारे नजर आए थे. इसके बाद इस फिल्म के तीन-तीन साल के अंतराल में दो सीक्वल भी रिलीज हुए थे.

White House Down

इस फिल्म में व्हाइट हाउस पर घातक आतंकी हमला होता है जिसके बाद ना केवल अमेरिका राष्ट्रपति बल्कि एक पुलिसवाले की बेटी की जान भी खतरे में पड़ जाती है. इसके बाद ये अमेरिकी पुलिस ऑफिसर ना केवल अपनी बेटी को बल्कि प्रेसीडेंट की जान भी बचाता है. इस फिल्म में चैनिंग टैटम, जेमी फॉक्स, जोए किंग, जेसन क्लार्क, रिचर्ड जेंकिन्स और जेम्स वुड्स जैसे सितारे नजर आए थे. ये 2013 में दूसरी ऐसी फिल्म थी जिसमें व्हाइट हाउस पर हुए आतंकी हमले को दिखाया गया था.

Advertisement

Mars Attack

इस साइंस फिक्शन पैरोडी में मंगल ग्रह से कुछ एलियन्स धरती पर पहुंचते हैं. वहां इनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति से होती है और ये एलियन्स आश्वासन देते हैं कि वे कोई नुकसान पहुंचाने नहीं आए हैं लेकिन फिल्म में आगे चलकर ये एलियन्स शहरों और व्हाइट हाउस को नुकसान पहुंचाना शुरु कर देते हैं.  इस फिल्म को टिम बर्टन ने डायरेक्ट किया था और जैक निकॉलसन जैसे सितारे इस फिल्म में दिखे थे.

Independence Day

साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी एलियन्स हमला करते हैं और अपनी स्पेसशिप से निकलते लेसर से प्रेजीडेंट के घर यानि व्हाइट हाउस पर जबरदस्त हमला करते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म को बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स का एकेडेमी अवॉर्ड भी मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement