Advertisement

KBC: जानिए वो सभी 15 सवाल जिनका जवाब देकर करोड़पति बने गौतम कुमार झा

गौतम महात्मा गांधी से जुड़े सात करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए. जानिए उन सभी प्रश्नों के उत्तर जिन्हें बताकर गौतम एक करोड़ जीतने में कामयाब रहे.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

बिहार के गौतम कुमार झा केबीसी के सीजन 11 में तीसरे करोड़पति बन चुके हैं. हालांकि, महात्मा गांधी से जुड़े सात करोड़ के सवाल का जवाब वे नहीं दे पाए. जानिए उन सभी प्रश्नों के उत्तर जिन्हें बताकर गौतम एक करोड़ जीतने में कामयाब रहे.

1 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि यदि आप विदेश की यात्रा कर रहे हैं तो इनमें से कौन सा दस्तावेज आपको अपने पास रखने की आवश्यकता होगी ?

Advertisement

इसका सही जवाब है- पासपोर्ट

2 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले इस कथन 'कोस कोस पर पानी बदले', 'चार कोस पर वाणी' में कोस क्या है ?

इस सवाल का सही जवाब है- दूरी की ईकाई

3 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के शीर्षक से कौन सा शब्द गायब है? अनारकली ऑफ

इस सवाल का सही उत्तर है- आरा

5 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि इनमें से किस त्योहार को सूर्य षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है?

इसका सही जवाब था- छठ पूजा

10 हजार के लिए उन्हें एक गाने को सुनकर फिल्म को पहचानना था

इस सवाल का सही जवाब था- बादशाह

20 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि सिंडिकेट बैंक के लोगो में इनमें से किस जानवर का चित्र अंकित होता है?

Advertisement

इस सवाल का सही जवाब था- कुत्ता

40 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा, हिंदी साहित्य के किस युग के चार मुख्य स्तंभ माने जाते हैं ?

इस सवाल का सही जवाब था- छायावाद

80 हजार रुपए के लिए उनसे पूछा गया कि छवि में नजर आ रही कोलकाता में इस इमारत का नाम क्या है?  

इस सवाल का सही जवाब था- राइटर्स बिल्डिंग

1 लाख 60 हजार रुपए के लिए उनसे पूछा गया था कि रेलवे मंत्रालय द्वारा 2019 में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है? इसका सही उत्तर था जयपुर. गौतम ने जवाब दिया था विजय वाड़ा लेकिन उन्होंने पहले ही फ्लिप लाइफलाइन ले ली थी.

1 लाख 60 हजार के लिए (दोबारा मिला सवाल) शिवपुराण के अनुसार इनमें से किसने यज्ञ कुंड में कूद कर जान दे देती थी?

इसका सही उत्तर था- सती

3 लाख 20 हजार रुपए के लिए उनसे पूछा गया कि वीडियो में दिख रहे बहते लावा से किस प्रकार का पत्थर या चट्टान बनती है?

इसका उत्तर था- अग्नेय चट्टान

6 लाख 40 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना?

Advertisement

इसका सही उत्तर थ-  अटल बिहारी वाजपेयी

12 लाख 50 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि इनमें से किस ग्रह की सतह ठोस है?

इस सवाल का सही जवाब था- शुक्र ग्रह

25 लाख के सवाल के लिए उनसे पूछा गया कि इनमें से किस व्यक्ति को कनाडा की मानद नागरिकता प्रदान की गई है?

इसका सही जवाब था- दलाई लामा

50 लाख के लिए उनसे पूछा गया कि  रामायण में इनमें से किस स्थान पर निषाद दह का शासन था जिन्होंने राम, सीता और लक्ष्मण को नौका से गंगा के पार छोड़ा था?

इसका सही जवाब था- श्रृंगावेरापुर

1 करोड़ के लिए उनसे पूछा गया कि भारत में बनी किस जहाज पर फ्रॉंसिस स्कॉट की ने 'डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी' कविता लिखी थी, जो बाद में अमेरिकी राष्ट्रगान बना?

इस सवाल का सही जवाब था- एचएमएस मिंडेन

7 करोड़ के लिए उनसे पूछा गया  

डरबन, प्रिटोरिया और जोहान्सबर्ग में 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीन फुटबॉल क्लब्स का नाम क्या था? गौतम कुमार झा ने इस प्रश्न का जवाब देने से मना किया और शो से अलग होने का फैसला किया.

ऐसे में गौतम ने केबीसी से 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती. गौतम ने 7 करोड़ के सवाल के उत्तर में ए ऑप्शन चुना जो कि ट्रुथ सीकर्स था लेकिन ये ऑप्शन गलत था और इस प्रश्न का सही जवाब सी ऑप्शन यानि पैसिव रेजिस्टर्स था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement