Advertisement

Bigg Boss 13: फिनाले से पहले कड़ा मुकाबला, ये 4 घरवाले नॉमिनेट, कौन होगा एविक्ट?

Bigg Boss 13 नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवालों को एक डोम्ब में 17 मिनट तक बैठकर समय पर पहरा देना था. जो 4 सदस्य 17 मिनट की गिनती को करने में बुरी तरह चूकेंगे वो नॉमिनेट हो जाएंगे.

Bigg Boss 13 सलमान खान Bigg Boss 13 सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

बिग बॉस 13 फिनाले से बस तीन हफ्ते दूर है. सलमान खान के शो में रोमांच बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस में अब कुल 8 सदस्य बचे हैं. घरवालों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चलिए जानते हैं 18वें हफ्ते में कौन से 4 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं.

ये चार घरवाले इस हफ्ते हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते का एविक्शन काफी मजेदार होना वाला है. बेघर होने के लिए जो 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनमें शहनाज गिल, आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह के नाम शामिल हैं. देखा जाए तो इन चारों में से दो कंटेस्टेंट स्ट्रॉन्ग (सिद्धार्थ-शहनाज) हैं और दो सदस्य (आरती-विशाल) कमजोर. सिद्धार्थ और शहनाज का एविक्ट होना मुश्किल है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement

पारस छाबड़ा के अफेयर्स की लंबी लिस्ट, इन TV एक्ट्रेसेस को किया डेट

ऐसे में एविक्शन की गाज विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह पर गिर सकती है. दोनों ही अपनी जर्नी में खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. दूसरी तरफ, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, असीम रियाज, रश्मि देसाई सुरक्षित हो गए हैं.

बिग बॉस फिनाले पर अक्षय करेंगे सूर्यवंशी टीजर लॉन्च, कटरीना भी दिखेंगी

क्या था नॉमिनेशन टास्क?

सभी घरवालों को एक डोम्ब में 17 मिनट तक बैठकर समय पर पहरा देना था. जो 4 सदस्य 17 मिनट की गिनती को करने में बुरी तरह चूकेंगे वो नॉमिनेट हो जाएंगे. नॉमिनेशन डोम्ब में बैठे सदस्य को दूसरे घरवाले डिस्टर्ब कर सकते हैं. ताकि वो घरवाला डोम्ब के अंदर समय पर पहरा देने से चूके. इस टास्क में विशाल आदित्य सिंह बुरी तरह चूके. वे डोम्ब में सबसे लंबे समय तक बैठे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement