Advertisement

असीम रियाज संग लड़ाई में इन 4 सेलेब्स ने किया सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट, कही ये बात

फ्रेंडशिप गोल्स देती सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की दोस्ती अब बुरी तरह से टूट चुकी है. उनके बीच की तल्खियों को देख कहना मुश्किल है कि कभी उनका पैचअप भी होगा.

सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को राम-लक्ष्मण का टैग दिया गया. लेकिन फ्रेंडशिप गोल्स देती ये दोस्ती अब बुरी तरह से टूट चुकी है. मंगलवार के एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. सिद्धार्थ-असीम ने एक-दूसरे को धक्का दिया, गाली-गलौच की. दोनों एक-दूसरे को टारगेट करते दिखे. उनके बीच की तल्खियों को देख कहना मुश्किल है कि कभी उनका पैचअप भी होगा.

Advertisement

सिद्धार्थ को इन 4 सेलेब्स का सपोर्ट

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सोशल मीडिया दो ग्रुप्स में बंट गया है. कोई सिद्धार्थ के सपोर्ट में है तो कोई असीम के. इस बीच एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह और काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया है.

काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा- असीम तुम्हें चिल करने की जरूरत है. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. तुमने बिना किसी वजह के मुद्दा सबसे पहले शुरू किया. #disappointing #BigBoss13 @ColorsTV

दूसरी तरफ विंदू दारा सिंह सिद्धार्थ के फुल सपोर्ट में दिखे. उन्होंने एक्टर के पक्ष में ढेरों ट्वीट्स किए हैं और असीम रियाज पर निशाना साधा है. विंदू ने असीम को नेगेटिव विचारों वाला शख्स बताया. वे सिद्धार्थ के सपोर्ट में WESTANDBYYOUSIDSHUKLA#StayStrongSidharth#StayStrongSidShukla ट्रेंड करा रहे हैं.

Advertisement

विंदू ने लिखा- असीम को कोई नहीं जानता था. वो काफी पहले एविक्ट हो जाता अगर सिद्धार्थ उसके साथ नहीं होता. सिद्धार्थ ने मिसेज ब्यूटीफुल को हीमैन बनाने में मदद की. अब हीमैन कॉन्फिडेंट हो गया है रश्मि और देवोलीना के एविक्शन के बाद, तो उसने सभी से लड़ना शुरू कर दिया.

एक्टर करणवीर बोहरा ने सिद्धार्थ के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा- असीम को पता है कि सिद्धार्थ कैसे बात करता है. उसे पहले सिद्धार्थ को गाली नहीं देनी चाहिए थी. उससे भी ऊपर उसका पहले शुक्ला को पुश करना है. ये लाइन क्रॉस करना है.

केआरके ने भी सिद्धार्थ के लिए ट्वीट कर लिखा- एक बात साफ कर दूं दोबारा, जो भी हो लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस चला रहा है उस आखिरी दिन तक जब तक वो ट्रॉफी ना जीत ले.

क्यों हुई थी सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई?

शहनाज गिल के स्वयंवर टास्क के दौरान फ्रूट्स के ऊपर दोनों उलझ पड़े. सिद्धार्थ ने असीम से संतरा मांगा, लेकिन असीम ने संतरा देने से मना कर दिया. फिर असीम ने सिद्धार्थ को गाली दी. इससे आग बबूला हुए सिद्धार्थ एग्रेसिव हो गए. सिद्धार्थ असीम के काफी करीब आकर उन्हें प्रवोक करते दिखे. तभी असीम ने उन्हें धीरे से पीछे हटाया तो सिद्धार्थ ने असीम को जोर के धक्का दिया. फिर दोनों एक-दूसरे के साथ धक्का मुक्की करने लगे. दोनों की लड़ाई पूरे एपिसोड का सबसे बड़ा हाईलाइट रही. दोनों नॉनस्टॉप एक-दूसरे पर कमेंटबाजी करते दिखे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement