Advertisement

नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान, कंपनियों की होती है ये डिमांड

आजकल नौकरी हासिल करना काफी मुश्किल हो गया है. एक जगह नौकरी निकलती है और सैकड़ों-हजारों की संख्या में आवेदन आ जाते हैं. आप भले ही किसी भी फील्ड से हो, लेकिन नौकरी के लिए कई चीजें ऐसी होती है, जो हर नौकरी में लिए जरूरी है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

आजकल नौकरी हासिल करना काफी मुश्किल हो गया है. एक जगह नौकरी निकलती है और सैकड़ों-हजारों की संख्या में आवेदन आ जाते हैं. आप भले ही किसी भी फील्ड से हो, लेकिन नौकरी के लिए कई चीजें ऐसी होती है, जो हर नौकरी में लिए जरूरी है. जैसे किसी इंटरव्यू के दौरान साफ-सुथरे कपड़े पहनना. सीधे तौर पर बात करना. खुद को मजबूती और आत्मविश्वास का दिखाना. आइए हम आपको बताते हैं ऐसी ही कई बातें, जो आपको नौकरी दिलाने में मदद करेगी...

Advertisement

1. जल्दी घुल-मिलना सीखें- नौकरी पर रखने वाले हमेशा ऐसे लोगों की चाहत रखते हैं जो समय और परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लें. हंसमुख हो और लोगों से जल्दी घुलमिल जाए. ऐसे लोग माहौल को आसान बना कर रखते हैं. वे हमेशा ही डिमांड में रहते हैं.

2. क्रिएटिव- किसी भी सिचुएशन में फंसने पर अपने दिमाग को तेजी से चलाना. नए-नए आइडियाज को पिच करने में किसी भी तरह की कोताही न बरतना. ऐसी क्रिएटिविटी की सभी अपेक्षा रखते हैं.

ऑफिस में पॉजिटिव एटिट्यूड दिलाएगा सफलता, जानें कैसे...

3. संचार और संवाद में आगे- वैसे लोग जो अपनी बातों को मजबूती और स्पष्टता से रखते हैं. हमेशा ही अच्छे माने जाते हैं. नौकरी पर रखने वाले हमेशा ऐसे लोगों की खोज में रहते हैं. इस पर काम करने की कोशिश करें.

Advertisement

4. प्रतियोगी होना- अगर आप अपनी कार्यक्षमता में लगातार बढ़ोत्तरी करते रहते हैं तो ऐसे लोग हमेशा ही डिमांड में रहते हैं. हर संस्थान ऐसे लोगों को वरीयता देता है. संस्थान ऐसा चाहते हैं कि वहां का माहौल हमेशा ही वैसा बना रहे.

अगर इंटरव्यू के दौरान कर देंगे ये काम, तो नहीं मिलेगी नौकरी

5. लीडरशिप स्किल- दुनिया के सारे संगठन और संस्थान किसी न किसी टीम के सहारे चल रहे हैं. जाहिर है कि इन टीमों का कोई मुखिया भी होगा. ऐसे में सारे संस्थान बढ़िया लीडर्स को तरजीह देते हैं. वे उन्हें अच्छी पगार देकर अपने साथ रखने की कोशिश करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement