Advertisement

अंग्रेजों ने भेजा था ये फरमान, विरोध में आज भी यहां नहीं मनाते होली

रंगों के त्यौहार होली को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है और देशभर में इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. लेकिन देश में कई ऐसी जगह भी जहां लोग कुछ ऐतिहासिक घटनाओं के आधार पर होली नहीं मनाते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

रंगों के त्यौहार होली को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है और देशभर में इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. लेकिन देश में कई ऐसी जगह भी जहां लोग कुछ ऐतिहासिक घटनाओं के आधार पर होली नहीं मनाते हैं. इन जगहों में से झांसी का नाम भी शामिल है, जहां कुछ लोग होली नहीं मनाते हैं. बताया जाता है कि होली के दिन ही झांसी में अंग्रेजों का फरमान पहुंचा था कि वो लक्ष्मीबाई के बेटे दामोदर राव को उनका उत्तराधिकारी नहीं मानते. इस फरमान से नाराज झांसी की रानी और वहां की जनता ने होली नहीं मनाई थी. उसके बाद से ये लोग होली नहीं मना रहे हैं.

Advertisement

वहीं ये लोग होली वाले दिन नहीं, बल्क‍ि इसके अगले दिन इस पर्व को मनाते हैं. गौरतलब है कि 21 नवंबर, 1853 को झांसी के राजा गंगाधर राव की मृत्यु के बाद वहां के राज की कमान रानी लक्ष्मीबाई के हाथों में आ गई थी. गंगाधर राव ने उनकी मृत्यु से पहले ही एक बालक (दामोदर राव) को गोद लेकर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. अंग्रेजों ने इस सत्ता के हस्तांतरण को मानने से इनकार कर दिया. जिस दिन झांसी में यह फरमान जारी किया गया, वह होली का ही दिन था.

जानें- मुगलकाल में कैसे मनाई जाती थी होली?

ओम शंकर 'असर' की किताब में है जिक्र...

ओम शंकर 'असर' नामक लेखक ने उन दिनों एक किताब लिखी थी. इस किताब का नाम 'महारानी लक्ष्मीबाई और उनकी झांसी' है. इस फरमान के तहत डलहौजी ने लेटर लिखा था - भारत सरकार की 7 मार्च 1854 की आज्ञा के अनुसार झांसी का राज्य ब्रिटिश इलाके में मिलाया जाता है. इस इश्तहार के जरिए सब लोगों को सूचना दी जाती है कि झांसी प्रदेश का शासन मेजर एलिस के अधीन किया जाता है प्रदेश की प्रजा अपने को ब्रिटिश सरकार के अधीन समझे और मेजर एलिस को 'कर' दिया करे सुख, शांति और संतोष के साथ जीवन निर्वाह करे.

Advertisement

होली से पहले करें ये 5 उपाय, आसानी से छूटेगा रंग

खुशी गम में बदल गई...

झांसी गजेटियर में दर्ज इतिहास के मुताबिक यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ठीक होली के दिन घटी थी. होली के जश्न की तैयारियां जारी थीं. इसी बीच अंग्रेजों का तुगलकी फरमान सुनाया गया. लोग शोक में डूब गए और होली नहीं मनाई गई. रानी ने किला छोड़ा और दूसरे महल में चली गईं. इसी गम में आज भी झांसी के कई लोग होली के दिन होली नहीं मनाते. इसके बजाय वे अगले दिन रंग खेलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement