Advertisement

सरकारी नौकरी की परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये सवाल

अगर आप समझदार हैं तो दे सरकारी नौकरी की परीक्षा में हर बार पूछे जाने वाले इन 10 सवालों के जवाब

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

सरकारी नौकरी करने की चाहत हर कोई रखता है. लेकिन सरकारी नौकरी की परीक्षा के दौरान जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब ज्यादातर उम्मीदवार नहीं दे पाते. अगर आप सच में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो हम आपके लिए उन सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं जो हर बार किसी न किसी सरकारी परीक्षा में पूछे जाते हैं. क्या आप दे सकते हैं इन सवालों का जवाब.

Advertisement

सरकारी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल

a. रंगोली कहां की प्रमुख लोक कला है ?

b. योजना आयोग को कब समाप्त किया गया था?

c. मनुष्य की एक कोशिका में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं?

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ब्लड रिलेशन के ये सवाल?

d. बैंक नोट जारी करने वाला पहला देश कौन-सा है?

e. जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे. और किस पार्टी की सरकार थी?

f. हॉकी टीम की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?

g. डायनामाइट के आविष्कारक कौन हैं?

इस प्रैक्टिस पेपर से जानिए, कितनी हुई है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी?

h. कंप्यूटर के की-बोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं होता है?

I. देश की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष का क्या नाम हैं?

J. बहुराष्ट्रीय कंपनी से क्या तात्पर्य है?

Advertisement

इन सभी सवालों के जवाब

a. महाराष्ट्र

b. 15 अगस्त 2014

c. 23

d. स्वीडन

क्या आप दे सकते हैं 'ब्लड रिलेशन' के इन 10 सवालों के जवाब?

e. क्लीमेण्ट एटली, लेबर

f. 11

g. अल्फ्रेड नोबल

h. स्पेस बार

i. मीरा कुमार

j. ऐसी कंपनी जो कई देशों में अपना कार्य संचालन करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement