Advertisement

प्रत्यूषा से ओम स्वामी तक टीवी की ये हस्तियां बनीं साल की सबसे बड़ी सुर्खियां

छोेटे पर्दे के सितारे अब ओहदे में काफी बड़े हो गए हैं. और तेजी से बढ़ती टीवी इंडस्ट्री में अब विवाद भी बहुत होने लगे हैं. जानें 2016 में किन वजहों से कौन-सी हस्तियां अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहीं.

प्रत्यूषा बनर्जी प्रत्यूषा बनर्जी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

छोेटे पर्दे के सितारे अब ओहदे में काफी बड़े हो गए हैं. और तेजी से बढ़ती टीवी इंडस्ट्री में अब विवाद भी बहुत होने लगे हैं. जानें 2016 में किन वजहों से कौन-सी हस्तियां अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहीं-

1. प्रत्यूषा बनर्जी: अप्रैल के महीने में 'बालिका वधू' की आनंदी यानी प्रत्यूषा के सुसाइड से पूरी टीवी इंडस्ट्री हिल गई. प्रत्यूषा के पेरेंट्स का कहना है कि प्रत्यूषा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज की वजह से आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामला कोर्ट में है.

Advertisement

2. कपिल शर्मा: कपिल शर्मा और कलर्स के बीच झगड़ा पिछले साल से ही चल रहा था और इस साल आखिरकार कपिल को अपना शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' बंद करना ही पड़ा. चैनल के साथ मतभेद के असली कारण तो पता चल नहीं सका लेकिन कपिल ने सोनी पर जल्द ही अपना शो 'द कपिल शर्मा शो' शुरू कर दिया.

कपिल के साथ विवाद का नाता बस इतना ही नहीं था. सितंबर के महीने में कपिल ने ट्वीट किया कि बीएमसी उनसे उनका ऑफिस बनाने के लिए 5 लाख घूस मांग रही है. इसके बाद बीएमसी ने कहा कि कपिल को अवैध निर्माण के लिए पहले ही नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी.

3. शिल्पा शिंदे: 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा को भी इस साल शो से निकाल दिया गया. प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि शिल्पा के नखरे बढ़ गए थे और उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लघंन भी किया है.

Advertisement

4. सोफिया हयात: मॉडल सोफिया हयात ने जून में यह कह कर सबको चौंका दिया कि वो अब नन बन गई हैं. लेकिन जल्द ही उन्होंने अपने हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने शुरू कर दिए.

5. तनिष्ठा चटर्जी और कॉमेडी नाइट्स बचाओ: फिल्म 'पार्च्ड' के प्रमोशन के लिए 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के सेट पर पहुंची तनिष्ठा शो से नाराज होकर तब चली गईं जब उन पर नस्लभेदी टिप्पणी किया गया. उसके बाद 'फोर्स 2' के प्रोमशन के लिए पहुंचे जॉन को भी उनके ऊपर किया गया मजाक अच्छा नहीं लगा और वो शो को बीच में ही छोड़ कर चले गए.

6. स्वामी ओम: 'बिग बॉस' हाउस में पहुंचने के तुरंत बाद स्वामी ओम का एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें वो एक न्यूज शो के दौरान एक महिला के साथ बदसलूकी कर रहे थे. उनपर चोरी के भी कई आरोप लगे. उन्हें बीच में शो छोड़कर कोर्ट में पेशी के लिए जाना भी पड़ा. लेकिन अब वो शो में वापस आ चुके हैं.

7. रतन राजपूत: 'संतोषी मां' के सेट पर एक लाइटमैन ने रतन के साथ बदसलूकी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत प्रोडक्शन हाउस से भी की लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की. बाद में रतन ने सेट पर जाना ही छोड़ दिया. तब लाइटमैन को वहां से निकाल दिया गया.

8. पूजा मिश्रा: 'बिग बॉस' में विवादों से घिरी रहीं मॉडल पूजा मिश्रा इस साल चर्चा में एक बार फिर तब आ गईं जब उन्होंने सलमान खान और शत्रुघ्न सिन्हा पर रेप का आरोप लगाया. इसके पहले पूजा ने ये भी कहा था कि सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा ने एक पार्टी को दौरान उन पर काला जादू किया था.

Advertisement

9. टीना दत्ता: 'उतरन' फेम टीना दत्ता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि एयरलाइन में उनके साथ एक को-पैसेंजर ने छेड़खानी की है. जब उन्होंने इसकी शिकायत एयरलाइन के क्रू से की तो उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और कहा कि ये सब तो होता ही रहता है.

10. कॉमेडियन रहमान खान: 'मैड इन इंडिया' और 'लाफ्टर चैलेंज' में सबको हंसाने वाले रहमान खान पर 30 साल की एक महिला ने रेप का चार्ज लगाया. रहमान को इसके लिए गिरफ्तार भी किया गया था. महिला ने बताया कि वो और रहमान फेसबुक पर दोस्त बने थे. बाद में रहमान ने उनसे 2 लाख रुपये लोन लिए थे. पैसे लौटाने के बहाने रहमान ने महिला को होटल में बुलाया और उनका रेप कर के उसका वीडियो बना लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement