Advertisement

UPSC MAINS EXAM: ऐसे बनाएं रणनीति, इन बातों का रखें ध्यान...

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के लिए प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं और मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के लिए प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं और मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा इसलिए भी चुनौतिपूर्ण हो जाती है क्योंकि नतीजे घोषित होने के महज 3 माह के अंदर ही मुख्य परीक्षा होती है. ऐसे में इस थोड़े से समय में कैसे मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा सकती है. आइए एक्सपर्ट से जानें मेंस की तैयारी किस तरह करनी चाहिए...

Advertisement

नॉलेज फर्स्ट संस्थान के निदेशक पुष्कर मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षा में पांच बिन्दुओं पर फोकस कर परीक्षार्थी अच्छे नंबर ला सकते हैं. इनमें पहला अवधारण यानी कॉन्सेप्ट, दूसरा क्रमबद्धता, तीसरा रिलेवेंसी, चौथा ग्राफिकल प्रजेंटेशन और पांचवां शुरूआत व निष्कर्ष है. इसलिए बहुत जरूरी है कि आपकी तैयारी में आप सही दिशा में 100 प्रतिशत मेहनत करें और एक्जाम दें ताकि आप अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकें. इसके लिए ध्यान रखें कि रोज लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए, ताकि परीक्षा में आप टाइम मैनेजमेंट के हिसाब से लिख पाएं और इस दौरान छोटी-छोटी गलतियों का ध्यान रखें.

मिलिए इस IAS से, कभी गरीबी में बनाना पड़ा था साइकिल का पंक्चर

मिश्रा ने यह भी बताया कि इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मुख्य परीक्षा में बहुत ज्यादा लिखना होता है. हर पेपर में 45-50 पेज लिखना होगा लगभग 4500 शब्द. इसमें 90 फीसदी प्रतियोगी समय की कमी के कारण पूरा पेपर नहीं लिख पाते हैं. नियमित लिखने की प्रेक्टिस करनी चाहिए. अंग्रेजी भाषा में लिखने वालों की तुलना में हिंदी भाषा में लिखने वालों की रफ्तार कम होती है. 4500 शब्द नियमित लिखने की प्रेक्टिस कीजिए तभी परीक्षा में लिख पाएंगे. इसके लिए ध्यान रखें कि प्रश्न सामने आने के बाद सोचने में अपना समय खराब न करें.

Advertisement

इन विषयों का रखें खास ध्यान

1. इतिहास, भूगोल, आपदा प्रबंधन : ये नई चीजें नहीं हैं आपदा प्रबंधन से जुड़ी प्रमुख दुर्घटनाओं का जिक्र किया गया है. इसमें विश्व का और भारत का भूगोल, केस स्टडी को अच्छे से पढ़ना ही चाहिए. विश्व और भारत का इतिहास भी तैयार रखें. तथ्यों में गलती न करें. अगर कोई तथ्य याद नहीं है तो उसे गलत लिखने के बजाए छोड़ दें.

IAS टीना डाबी ने फिर किया टॉप, मिला ये खास अवॉर्ड

2. शासन व्यवस्था, सामाजिक समस्याएं अंतर्राष्ट्रीय संबंध: सोशल सेक्टर भारत में एनजीओ, कॉर्पोरेटिव मूवमेंट, शिक्षा व्यवस्था शामिल है. संविधान के अलावा नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया के साथ ही भारत सरकार की संबंधित विभागों की वेबसाइट पर भी जानकारी मिल सकती है. अधिनियम से जुड़े सवालों के लिए वेयर एक्ट पढ़ लेना अच्छा है. किसी भी सवाल को छोड़ना नुकसानदेह हो सकता है.

3. विज्ञान प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण: विज्ञान के लिए आप लुसेंट से मदद ले सकते हैं. अर्थव्यवस्था के लिए करेंट अफेयर्स, बैंकिंग और बजट और आर्थिक सर्वेक्षण का ध्यान रखें.

4. अभिरुचि प्रशासनिक एवं अभियोग्यता: प्रशासनिक शब्दावली, जवाबदेही, जिम्मेदारी, ईमानदारी, केस स्टडी, प्रमुख विचारकों के सवाल यह पेपर ज्यादा कठिन लगता है इसमें ज्यादातर प्रमुख विचारकों के बारे में कई किताबें मौजूद हैं. पारदर्शिता, ईमानदारी पर कोई सिलेबस के अनुसार खुद ही सोचकर अभी से नोट्स बना लीजिए.

Advertisement

5. निबंध: यह पूरा पेपर हिंदी में ही लिखना होता है. इसमें हिंदी आसान नहीं होती है. दो निबंध लिखने होते हैं. सामान्यतः 12वीं की परीक्षा के स्तर के होते हैं.इन बातों को ध्यान में रखकर पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement