Advertisement

ये स्मार्टफोन्स पड़ेंगे iPhone7 और iPhone7 Plus पर भारी

जानिए कौन से एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स एप्पल के नए iPhone7 और iPhone7 Plus को देंगे कड़ी टक्कर.

हाल ही में लॉन्च हुआ है LG V20 हाल ही में लॉन्च हुआ है LG V20
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

एप्पल ने iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च कर दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को अब तक के सबसे बेहतरीन डिवाइस बताए हैं. नया और फास्ट प्रोसेसर, डुअल कैमरा और नए फीचर्स के बदौलत संभवतः ये स्मार्टफोन्स अमेरिकी बाजार में बाजी मारेगा.

हालांकि बुधवार को एप्पल ने लॉन्च के दौरान कई ऐसे ऐलान भी किए जो कई यूजर्स को नागवार गुजरे . इनमें हेडफोन जैक का ना होना सबसे बड़ी वजह है. क्योंकि अब आपको हर वक्त एक डोंगल लेकर चलना होगा जिसके जरिए आप इयरफोन कनेक्ट कर सकेंगे.

Advertisement

भले ही कंपनी के सबसे ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाले आईफोन्स भी मौजूदा स्मार्टफोन जगत के हिसाब के काफी कम लगती हैं. हम यहां आपकी जानकारी के लिए दोनों नए आईफोन को टॉप एंड्रॉयड स्मार्टफोन् से कंप्यर करेंगे.

हमारे मुताबिक फिलहाल बाजार में 4 ऐसे हाई एंड स्मार्टफोन हैं जो iPhone7 और iPhone7 Plus को लगभग हर मामले में टक्कर दे सकते हैं.

इनमें Galaxy Note7, Galaxy S7 Edge, LG V10 और Nexus 6P शामिल हैं.

iPhone7

  • डिस्प्ले - 4.7 इंच
  • प्रोसेसर - A10 Fusion
  • रिजोलुशन - 1334X750
  • रैम - जानकारी नहीं
  • स्टोरेज - 32GB, 128GB, 256GB
  • रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा - 7 मेगापिक्सल
  • बैट्री - लगभग 12 घंटे की बैकअप
  • कीमत - भारत में 60,000 रुपये बेस वैरिएंट

iPhone7 Plus

  • डिस्प्ले - 5.5 इंच
  • प्रोसेसर - A10 Fusion
  • रिजोलुशन - 1920X1080
  • रैम - जानकारी नहीं दी गई
  • स्टोरेज - 32GB, 128GB, 256GB
  • रियर कैमरा - डुअल लेंस (12MP वाइड)
  • फ्रंट कैमरा - 7 मेगापिक्सल
  • बैट्री - 13 घंटे की बैकअप
  • कीमत - अमेरिका में 769 डॉलर बेस वैरिएंट के लिए

Galaxy S7 Edge

Advertisement
  • डिस्प्ले - 5.5 इंच (कर्व्ड डिस्प्ले)
  • प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 820 (2.15GHz और 1.6GHz क्वाडकोर)
  • रिजोलुशन - 2560X1440
  • रैम - 4GB
  • स्टोरेज - 32GB
  • रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्सल
  • बैट्री - 3,600mAh
  • कीमत - 769 डॉलर

Galaxy Note7

  • डिस्प्ले - 5.7 इंच (कर्व्ड डिस्प्ले)
  • प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 820 (2.15GHz और 1.6GHz क्वाडकोर)
  • रिजोलुशन - 2560X1440
  • रैम - 4GB
  • स्टोरेज - 64GB
  • रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्सल
  • बैट्री - 3,500mAh
  • कीमत - 879 डॉलर

LG V20

  • डिस्प्ले - 5.7 इंच
  • प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 820 (2.15GHz और 1.6GHz क्वाडकोर)
  • रिजोलुशन - 2560X1440
  • रैम - 4GB
  • स्टोरेज - 64GB
  • रियर कैमरा - डुअल कैमरा (16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड)
  • फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्सल
  • बैट्री - 3,200mAh
  • कीमत - अभी जानकारी नहीं

Nexus 6P

  • डिस्प्ले - 5.7 इंच
  • प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 810 (2.0GHz ऑक्टाकोर)
  • रिजोलुशन - 2560X1440
  • रैम - 3GB
  • स्टोरेज - 32GB,64GB,128GB
  • रियर कैमरा - 12.3 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
  • बैट्री - 3,450mAh
  • कीमत - लगभग 40,000 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement