Advertisement

बॉलीवुड के ये दो खान कर रहे हैं कपिल शर्मा को सपोर्ट

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं. लेकिन कपिल इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. उनका बचाव करने के लिए इंडस्ट्री के ये दो खान सामने आए हैं.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

अपेन जोक्स और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले कपिल शर्मा आजकल कुछ गंभीर मुद्दों की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि बीएमसी उनसे अपना ऑफिस बनाने के लिए घूस मांग रही है.

कपिल के ट्वीट पर अधिकारी जल्द हरकत में आ गए और उन्होंने कपिल के ऑफिस वाले एरिया की जांच की. जांच में पाया गया कि कपिल और जमीन के दूसरे फ्लैट मालिकों ने उस एरिया के पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया है. इसके लिए उनपर एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

Advertisement

कपिल के इतने मुश्किलों में फंसे होने पर बॉलीवुड के दो खान कपिल के बचाव में सामने आए हैं. हम बात कर रहे हैं अरबाज और सोहेल खान की. अरबाज ने इस विषय पर कहा, 'हमारे देश के सभी नागरिकों का राजनीति पर अपना विचार है और उन्हें यह भी पता है कि अपनी राय बताने पर उन्हें क्या भुगतना पड़ सकता है. रोज कोई ना कोई किसी मुद्दे पर अपनी राय रखता है और लोग उसका मतलब समझने के बजाय उसका विरोध करने लगते हैं. उसे अपनी बात बोलने दीजिए. भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर उनके साथ खड़े होने के बजाए हम उनका विरोध कर रहे हैं.'

 

अरबाज के भाई सोहेल भी कपिल के बचाव में ही नजर आए. सोहेल ने कहा, 'सबका अपना पर्सनल एक्सपीरियंस होता है. मैं कपिल को बहुत दिनों से जानता हूं. वो मेरी जिंदगी के अच्छे लोगों में से एक हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement