Advertisement

नेपाल से जुड़ी 7 ऐसी बातें जो नेपाल को खास बनाती हैं...

नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और उससे भी अधिक हमारा हमजोली देश है. नेपाल जिस देश से भारत का रोटी और बेटी का रिश्ता है...

Facts About Nepal Facts About Nepal
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

नेपाल जिससे हमारे देश की ऐसी हमजोली है कि हम वहां बिना किसी वीजा-पासपोर्ट के चक्कर मार आते हैं. नेपाल जिसकी संस्कृति और आबोहवा ऐसी है कि हम उससे बेटी और रोटी का रिश्ता रखते आए हैं और इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे. नेपाल जहां हम बचपन में बाबूजी के जाने पर चाइनीज खिलौनों की प्रतीक्षा किया करते थे, जहां भारतीय रुपये का मान आज भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ जाता है. जिसे हाल तक दुनिया का एक मात्र हिन्दू राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त था. जो नक्सलवाद से होते हुए लोकतांत्रिक परिपक्वता की ओर बढ़ रहा है.
उसी नेपाल को लेकर चंद जानी-अनजानी बातें जो हर नेपाल प्रेमी को जाननी चाहिए...

Advertisement

1. नेपाल कभी भी गुलाम नहीं रहा:
ऐसे समय में जब पूरा भारतीय उपमहाद्वीप अंग्रेजों का गुलाम था. उन दिनों भी नेपाल किसी की सरपरस्ती में नहीं रहा.

2. हिमालय का अधिकांश हिस्सा नेपाल में आता है:
हिमालय को भारत की सरजमीं से देखते हुए हम सोचते हैं कि हिमालय भारत का ही हिस्सा है, लेकिन यह अधूरा सच है. माउंट एवरेस्ट के साथ-साथ हिमालय का अधिकांश हिस्सा नेपाल में आता है.

3. नेपाल में गांजे की बहुतायत है:
यहां सड़क चलते आप गांजे की खेती देख सकते हैं. इसे यहां अवैध नहीं माना जाता. अब कहीं ऐसा न हो कि इस खबर को पढ़ने के बाद आप इधर का रुख कर लें.

4. नेपाल महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली है:
ऐसा हम हमेशा से ही अपने जनरल नॉलेज की किताबों में पढ़ते आए है कि महात्मा बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ है, और यह लुम्बिनी नामक स्थान नेपाल का हिस्सा है.

Advertisement

5. नेपाल में कभी दंगे नहीं हुए:
यह तो अपने आप में ही सुखद बात है. सैकड़ों की संख्या में जातीय समूह और भाषाओं के होने के बावजूद वहां कभी दंगे नहीं हुए हैं और न ही कोई रक्तपात हुआ है.

6. नेपाल के गोरखा 1816 से ही ब्रितानी सेना का हिस्सा हैं:
अब गोरखा जो इतने बेहतरीन लड़ाके और सैनिक होते हैं तो फिर दुनिया की कौन सी ऐसी व्यवस्था होगी जो उसे अपना हिस्सा नहीं बनाना चाहेगी. वैसे भारत के पास भी अपना गोरखा रेजीमेंट है.

7. नेपाल में 18 जातीय समूह और 123 मान्यताप्राप्त भाषाएं हैं:
यह देश क्षेत्रफल के मामले में चाहे जितना छोटा है, मगर यह विविधता के मामले में कहीं से भी पीछे नहीं है. ये आंकड़े इस बात के गवाह हैं.

नेपाल का नमस्ते और भारत का नमस्ते यानी अभिवादन एक ही है. इसका मतलब होता है कि हम आपके भीतर के ईश्वर का सम्मान करते हैं. इसीलिए तो भारत भी नेपाल का हमजोली बना रहता है, आखिर भाईचारे का भी तो सवाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement