Advertisement

मछलियों से सीखें जिंदगी जीने के हुनर...

हमारे दुनिया में वैसे तो न जाने कितने ही जीव रहते हैं लेकिन मछलियों को देख कर ऐसा लगता है जैसे वो मोर दैन स्पेशल हैं. जानें आखिर कौन सी चीजें उन्हें स्पेशल बनाती हैं और उनसे एक इंसान क्या-क्या सीख सकता है...

Fish Fish
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

वैसे तो हमारे ब्रम्हांड के हरेक जीव-जंतु के भीतर कुछ न कुछ जरूर खास होता है जिसकी वजह से उसे अलहदा और यूनिक होता है. कोई दिखने में अच्छा तो किसी की बोली इतनी सुन्दर. कोई सबके लिए फायदेमंद तो वहीं कोई किसी भी मौसम में खुद को एडजस्ट करने की क्षमता रखता हो. ऐसे में आप मछली से भी सीख सकते हैं कि खुद को समय और परिस्थितियों के हिसाब से किस तरह एडजस्ट किया जाता है.

Advertisement

1. हमेशा चौकन्ना रहना...
जी हां, मछली को एक बेहद चौकन्ने जीव के तौर पर शुमार किया जाता है. वह आंखें खोल कर ही चलती है और आंखें खोल कर ही सो सकती है. यह क्वालिटी उसे सारे जीवों से अलग रखती है.

2. मौसम के हिसाब से एडजस्ट करना...
जाहिर है कि मछली हमेशा पानी के भीतर ही रहती है. चाहे कितनी ही गर्मी पड़ रही हो या फिर ठंड. वे हमेशा पानी में ही रहती हैं. उन्होंने अपने बॉडी को कुछ इस तरह एडजस्ट कर लिया है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती.

3. खतरे को भांप लेना...
भले ही इंसान मछलियों को जाल में फंसा लेता हो मगर जाल में फंसने वाली मछली अपने दूसरे साथियों को खतरे से आगाह कर देती है. उन्होंने अपने सेंसरी ऑर्गन इस तरह डेवलप कर लिए हैं कि वे खतरे को पहले ही भांप लेती हैं.

Advertisement

4. छोटों का खयाल रखना...
यदि आप मछलियों से थोड़ा भी वाकिफ हों तो आप जानते होंगे कि एक मछली अपने बच्चों को लेकर बहुत चौकन्नी और संजीदा रहती है. वह उन्हें हमेशा साथ रखते हुए संरक्षण देती है.

5. हमेशा फिट रहना...
मछली चाहे छोटी या फिर बड़ी. मोटी हो या फिर चौड़ी. सारी मछलियां खुद को हमेशा ही चुस्त-दुरुस्त रखना पड़ता है. ऐसे में वह खुद को हमेशा सक्रिय रखती हैं.

6. जगह के हिसाब से बदल जाना...
हम आपको बताते चलें कि मछलियां जगह और परिस्थितियों के हिसाब से भी बदलती हैं. कुछ रंग बदल लेती हैं तो वहीं कुछ करंट तक मारती हैं. खुद को सेफ रखने के क्रम में वे अजीबोगरीब हथकंडे अपनाती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement