Advertisement

केरल में Coronavirus का तीसरा केस कन्फर्म, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

केरल के स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि  केरल के कासरगोड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला पाया गया है. मरीज की हालत स्थिर है.

कोरोना वायरस से चीन में 361 लोगों की मौत कोरोना वायरस से चीन में 361 लोगों की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

  • केरल के कासरगोड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला
  • मरीज कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती

केरल के कासरगोड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला पाया गया है. मरीज को उपचार के लिए कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है. यह मरीज हाल ही में चीन के वुहान से लौटा था.

Advertisement

इस बात की पुष्टि केरल के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने की है. बता दें कि कोरोना वायरस के सभी तीन मामले केरल में ही पाए गए हैं. तीसरे मरीज की पहचान कासरगोड के छात्र के रूप में हुई है जो हाल ही में चीन से लौटा है.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा के मुताबिक तीसरे मरीज की हालत अभी स्थिर है. उन्होंने कहा, 'सभी 3 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 2 फरवरी को 104 नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें से केवल 3 ही पॉजिटिव पाए गए हैं.'

ये भी पढ़ें- Coronavirus: केरल में कोरोना वायरस का तीसरा केस कन्फर्म, बढ़ाई गई निगरानी

शैलजा ने कहा, 'कुल 1999 लोग हाल ही में प्रभावित देश चीन से लौटे हैं. इनमें से 1924 लोगों के ऊपर उनके घर पर ही निगरानी रखी जा रही है और बाके के 75 लोगों की अस्पतालों में निगरानी की जा रही है.'

Advertisement

पहला मामला 30 जनवरी को केरल के त्रिशूर जिले से सामने आया था. इसके बाद 2 फरवरी को अलाप्पुझा में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया. दोनों मरीजों की पहचान चीन के वुहान से लौटे छात्रों के रूप में की गई. पहले 2 रोगियों ने केरल लौटने के बाद अपनी यात्रा के बारे में भी बताया था.

कोरोना वायरस से चीन में अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

भारत सरकार ने भी चीन के पासपोर्ट धारकों को दी जाने वाली ई-वीजा की सुविधा अस्थाई तौर पर निलंबित कर दी है. चीन में तेजी से फैलते नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर भारत सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

गौरतलब है कि चीन के वुहान प्रांत समेत 30 अन्य राज्यों में नोबेल कोरोना वायरस फैल चुका है. चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा की सुविधा निलंबित करने के साथ ही चीन के जिन यात्रियों को पहले से ही ई वीजा दिया जा चुका था, उन यात्रियों का ई वीजा भी अब भारत ने अमान्य घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

संसद में बरसे ओवैसी, बोले- जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही सरकार, बेटियों को पीटा

इसके अलावा, भारत के किसी भी भारतीय नागरिक को चीन न जाने की सलाह जारी की गई है. भारतीय नागरिकों को चीन की यात्रा न करने की यह सलाह स्वास्थ्य मंत्रालय व भारत सरकार की ओर से जारी की गई है.

हेगड़े ने किया महात्मा गांधी का अपमान, स्वतंत्रता संग्राम को बताया ड्रामा

भारत सरकार ने फिलहाल चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई वीजा की सुविधा निलंबित की है. पहले जारी किए जा चुके ई-वीजा को अमान्य कर दिया गया है. फिजिकल वीजा हासिल करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी निलंबित कर दी गई है. ऐसे में सामान्य चीनी पासपोर्ट धारक का भारत में प्रवेश कर पाना कठिन हो जाएगा. इसी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने आवश्यक यात्राओं के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement