Advertisement

ये कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस 13 का पहला कैप्टन, घरवालों को लगेगा झटका

बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से कई टेढ़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अब 1 महीने बाद बिग बॉस 13 को अपना पहला कैप्टन मिलने वाला है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

बिग बॉस 13 में वीकेंड के वार में जबरदस्त धमाल देखने को मिला. घर से तीन कंटेस्टेंट्स बाहर हुए और नए खिलाड़ियों का एंट्रोडक्शन हुआ. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा गेम के अगले पड़ाव में पहुंच गए हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के घर में आने से कई टेढ़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अब 1 महीने बाद बिग बॉस 13 को अपना पहला कैप्टन मिलने वाला है.

Advertisement

अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को पूछेंगे कि वो ऐसे एक सदस्य का नाम लें जिन्हें गेम के अगले पड़ाव में देखकर वे खुश नहीं हैं. प्रोमो वीडियो में घरवाले आरती सिंह और माहिरा शर्मा का नाम लेते दिख रहे हैं. अंत में बिग बॉस सभी को करारा झटका देते हुए ऐलान करेंगे कि ये पूरी प्रकिया कैप्टेनसी टास्क की थी.

क्या माहिरा शर्मा बनीं पहली कैप्टन!

बिग बॉस फैनक्लब का दावा है कि ज्यादातर घरवालों ने माहिरा शर्मा का नाम लिया है. इसलिए वे बिग बॉस सीजन 13 की पहली कैप्टन बन गई हैं. सोशल मीडिया पर कैप्टन रूम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सीजन 13 में कैप्टेन रूम काफी आलीशन बनाया गया है. अब देखना होगा कि फैनक्लब का ये दावा कितना सही साबित होता है.

माहिरा के अगले पड़ाव में जाने से खुश नहीं घरवाले-सलमान खान

Advertisement

BB होम डिलीवरी टास्क में पारस छाबड़ा ज्यादा लड़कियों का सपोर्ट मिलने के बाद पहले फाइनलिस्ट बने. उन्होंने माहिरा शर्मा को अपने साथ अगले पड़ाव का साथी चुना. लेकिन माहिरा के शो में आगे जाने के कई खिलाड़ी खुश नहीं दिखे. खुद सलमान खान भी पारस की टीम के इस फैसले से निराश हैं. सलमान ने वीकेंड के वार में साफ कहा कि माहिरा को कम वोट मिले हैं. लेकिन उन्हें पारस अगले पड़ाव में लेकर चले गए इसलिए कोई एक लायक सदस्य माहिरा की जगह घर से एविक्ट होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement