Advertisement

इस दीवाली इन 7 तरीकों से सजाएं दीये...

दीवाली पर चारों तरफ दीयों की जगमगाहट देखते ही बनती है. सब अपने घरों को भी दिए से सजाते हैं लेकिन हर साल घर में एक ही तरह के दिए लगाने से आप भी और उसे देखने वाले भी बोर हो जाते हैं. इसलिए इस साल दीवाली पर कुछ नए तरह के दीयों को ट्राई करें...

 इस साल दीवाली पर दें दीयों को नया लुक इस साल दीवाली पर दें दीयों को नया लुक
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

दीवाली पर चारों तरफ दीयों की जगमगाहट देखते ही बनती है. सब अपने घरों को भी दिए से सजाते हैं लेकिन हर साल घर में एक ही तरह के दिए लगाने से आप भी और उसे देखने वाले भी बोर हो जाते हैं. इसलिए इस साल दीवाली पर कुछ नए तरह के दीयों को ट्राई करें...

1. सबसे पहले बाजार से मिट्टी के दिए खरीदकर उन्हें रात भर पानी में भिगो कर रखें. इससे मिट्टी पानी सोख लेते हैं और अतिरिक्त रंग भी पानी में निकल जाता है. इसके बाद दिए तेल नहीं सोखेंगे.
2. अगले दिन दियों को पानी से बाहर निकाल कर पोंछ लें. इसके बाद दीयों पर पेंट या फिर मनचाही डिजाइन करें. दीयों को रंगने से पहले सफेद रंग या प्राइमर का प्रयोग करें, ताकि दीयों पर किया वाला रंग उभरकर आएं.

Advertisement

क्या आपके कीमती गहने भी सस्ते और मामूली नजर आने लगे हैं? अपनाएं ये टिप्स...

3. प्राइमर के सूखने के बाद मनचाहे रंग से दीयों को पेंट करें. इसके लिए लाल, मेरून, पीला, हरा, नारंगी, नीला आदि पारंपरिक रंगों का प्रयोग करें.
4. रंग सूख जाने के बाद ब्रश से आप इस पर कंट्रास्ट रंगों से मनचाही डिजाइन बना सकते हैं. आप चाहें तो सिर्फ बॉडर पर कलर करके कंगूरे बना सकते हैं. यह पारंपरिक लुक देगा.
5. सिरेमिक कोन की सहायता से मेहंदी की तरह बारीक डिजाइन से दीयों को सजाया जा सकता है. इसके लिए गोल्डन और सिल्वर कोन या फिर रंगों का इस्तेमाल करना भी बढ़िया तरीका है.
6. सिर्फ डिजाइन करने के अलावा अगर आप इसे अलग लुक देना चाहते हैं तो दीयों पर मोती, कुंदन व कांच को सजाकर और भी आकर्षक बनाया जा सकता है.
7. सिरेमिक के कुछ डिजाइन्स जैसे, फूल, पत्तियां, मोर आदि बनाकर भी इन दीयों पर लगाए जा सकते हैं. आप चाहें तो रंगोली, रं‍गबिरंगे मोती और कागज के फूलों से भी इन दीयों को सजा सकते हैं. कुमकुम और चावल से भी इसका डेकोरेशन किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement