Advertisement

आम आदमी को इस फैसले का फायदा होगा जबकि कालेधन वालों को टेंशन- गडकरी

फेक करेंसी के बारे में गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से देश में बड़ी मात्रा में फेक करेंसी आती है. पाकिस्तान जानता है कि युद्ध में 3 बार हारने के बाद भी वह हिंदुस्तान से नहीं जीत सकता, इसलिए देश में फेक करेंसी फैला रहा है

नितिन गडकरी ने किया फैसले का स्वागत नितिन गडकरी ने किया फैसले का स्वागत
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि मोदी जी ने जो वादा चुनाव से पहले किया था वही प्रधानमंत्री चुनाव के बाद कर रहे है. देशभर में जो काले धन की इकानॉमी चल रही थी, यह निर्णय उस पर असर करेगा. आजकल घर लेने जाने पर भी एक नंबर और दो नंबर के रेट की बातें होती है.

Advertisement

गडकरी बोले जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था तब हमनें सुशासन का वादा किया था और अब सरकार उसी राह पर आगे बढ़ रही है.

पाकिस्तान से आती है फेक करेंसी
फेक करेंसी के बारे में गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से देश में बड़ी मात्रा में फेक करेंसी आती है. पाकिस्तान जानता है कि युद्ध में 3 बार हारने के बाद भी वह हिंदुस्तान से नहीं जीत सकता, इसलिए देश में फेक करेंसी फैला रहा है.

आतंकवाद में बहुत सी फेक करेंसी का उपयोग होता है, जो देश के लिए खतरा था. देश की सुरक्षा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है, इससे देश को कालेधन और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.

कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और कालेधन के लिए जिम्मेदार है, उन्होनें अपने शासन में भ्रष्टाचार का विश्व रिकॉर्ड बनाया. कांग्रेस बस हर बात पर प्रधानमंत्री को कोसती है, कांग्रेस पार्टी और उनके नेतृत्व को जनता सीरियसली नहीं लेती है.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के कांग्रेस को खत्म करने के सपने को पूरा करने में लगी है, उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए उन्हें नगलेट करना चाहिए.

नितिन गडकरी ने कहा कि जो लोग ईमानदार है और जिन्होंने 500 और 1000 के नोट जमा किए हैं उसके बदले में खुले नोट वापस मिले वाले हैं इसलिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है. किसी भी गरीब आदमी को नुकसान नहीं होगा. लेकिन जिन्होंने करोड़ों रूपए बैग में भर के अंदर रखे हुए थे वह अब कागजों में बदल गए है, वह अब वेस्ट पेपर हो गया है. प्रधानमंत्री ने हिम्मत दिखा कर जो फैसला किया है इसपर मैं उनका धन्यवाद करता हूं. यह फैसला देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement