Advertisement

Bigg Boss 12 Winner दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का घर पर यूं हुआ स्वागत, Video वायरल

Dipika Kakar Welcome At Home बिग बॉस फिनाले में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने सीजन 12 की ट्रॉफी जीती. शो जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके पति शोएब इब्राहिम ने खास अंदाज में दीपिका का घर पर स्वागत किया.

 दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का वेलकम केक (इंस्टाग्राम) दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का वेलकम केक (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

रविवार को हुए बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में दीपिका कक्कड़ ने सीजन 12 की ट्रॉफी जीती. शो जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. वे स्टेज पर भावुक हो गई थीं. बिग बॉस के मंच पर एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने उन्हें गोद में उठा लिया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शोएब ने खास अंदाज में दीपिका का घर पर स्वागत किया. फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

105 दिनों के बाद घर आने पर दीपिका की फैमिली ने उनका धूमधाम से स्वागत किया. शोएब ने पत्नी की जीत को सेलिब्रेट करते हुए पूरे घर को फूलों से डेकोरेट किया है. वीडियो में शोएब, दीपिका को गोद में उठाए नजर आते हैं. रूम की दीवारें गुलाब की लड़ियों से सजी हैं. फर्श पर फूल बिछाए गए हैं. टेबल पर केक रखा हुआ है और उसके चारों तरफ गुलाब के फूलों से डेकोरेशन नजर आता है.

पूरे कमरे को दीपिका के बिग बॉस KE सफर की तस्वीरों से सजाया गया है. घरवालों का इतना प्यार देखकर दीपिका फूले नहीं समा रही हैं. दीपिका के हाथों में ट्रॉफी है. तस्वीरों में दीपिका के साथ श्रीसंत की भी फोटो हैं. वीडियो में दीपिका और शोएब कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Bigg Boss 12: श्रीसंत-सुरभि राणा ने मचाया हंगामा, 20 Viral Controversy

Bigg Boss 12 का सफर खत्म, रियलिटी शो के बारे में जानें 5 बातें

वायरल हो रही फोटो में दीपिका के लिए टेबल पर 2 केक रखे हैं. दोनों में ही दीपिका की तस्वीर लगी है. एक केक में एक्ट्रेस के बिग बॉस हाउस में एंट्री की फोटो है. दूसरे केक में वे फिनाले के आउटफिट में नजर आ रही हैं. केक के ऊपर लिखा है- Proud of U. बता दें कि दीपिका ने विनर की ट्रॉफी श्रीसंत और करणवीर बोहरा जैसे सेलेब्स को हराकर जीती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement