Advertisement

घरेलू तरीकों से ऐसे आसानी से छुड़ाएं नेल पॉलिश

नेल पॉलिश को छुड़ाने का सही तरीका आपको आना चाहिए नहीं तो नेल पॉलिश आपकी उंगलियों के किनारे चिपक जाती है और खराब दिखती है. जानिए नेल पॉलिश छुड़ाने के कुछ घरेलू तरीके.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • ,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

नेल पॉलिश लगाने से बेशक आपकी उंगलियों सुंदर दिखने लगती हैं लेकिन इन्हें लगाने का तरीका आपको सीखना पड़ता है. इसी तरह लगी हुई नेल पॉलिश को अगर छुड़ाना है तो भी आपको सही तरीका आना चाहिए नहीं तो नेल पॉलिश आपकी उंगलियों के किनारे चिपक जाती है और खराब दिखती है. जानिए नेल पॉलिश छुड़ाने के कुछ घरेलू तरीके.

एल्कोहल-

Advertisement

अगर घर में एल्कोहल रखा है तो उसकी कुछ बूंदें अपने नाखून पर डालिए और किसी सूती कपड़े से रगड़ लीजिए. आपकी नेल पॉलिश पूरी तरह साफ हो जाएगी.

शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने लाइफ पार्टनर से कर लें ये जरूरी बातें

सिरका-

सिरके का उपयोग भी नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए किया जा सकता है. कॉटन की रुई को सिरके में डुबोकर धीरे-धीरे उंगलियों पर रगड़ें. इससे नेल पॉलिश पूरी तरह छूट जाएगी.

गर्म पानी-

अगर घर में सिरका या एल्कोहल ना उपलब्ध हो तो गर्म पानी भी नेल पॉलिश के लिए उपयोग किया जा सकता है. एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें. उसके बाद कॉटन से मल लें. पुराना नेल पॉलिश उतर जाएगा.

टूथपेस्ट-

टूथपेस्ट बड़े काम का होता है. अगर नेल पॉलिश पूरी तरह ना छूट रही हो तो नाखून पर टूथपेस्ट लगा लें. धीरे-धीरे इसे कॉटन से रगड़ें. नेल पॉलिश छूट जाएगी.

Advertisement

ये 7 आदतें हैं तो आप साबित होंगे 'बुरे' पति!

नेल पॉलिश-

कहावत है कि, लोहा, लोहे को काटता है. इसी तरह नेल पॉलिश का उपयोग भी नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए किया जाता है. नेल पॉलिश लगाने से पहले उसकी कुछ बूंदें नाखून पर गिराएं और तुरंत कपड़े से साफ कर लें. नाखून पूरी तरह साफ हो जाएगा. अब आप आराम से नेल पॉलिश लगा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement